scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर की 'शरण' में विराट कोहली

इंग्लैंड में बल्ले से खराब प्रदर्शन करने वाले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने खेल को आखिर कैसे सुधारेंगे? बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर एक ही अंदाज आउट हो जाना, वह इस कमी को कैसे दूर करेंगे? लगता है कोहली ने इन सवालों का जवाब ढूंढ निकाला है.

Advertisement
X
सचिन से टिप्स लेते विराट
सचिन से टिप्स लेते विराट

इंग्लैंड में बल्ले से खराब प्रदर्शन करने वाले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने खेल को आखिर कैसे सुधारेंगे? बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर एक ही अंदाज में आउट हो जाना, वह इस कमी को कैसे दूर करेंगे? लगता है कि कोहली ने इन सवालों का जवाब ढूंढ निकाला है.

इन दिनों विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की शरण में है. खबर है कि विराट कोहली बल्लेबाजी में तकनीकी खामियों से निजात पाने के लिए मुंबई पहुंचे हैं, जहां वे सचिन से क्लासिक बैटिंग के गुर सीख रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक कोहली इन दिनों मुंबई में नेट्स के बीच बैटिंग प्रेक्टिस कर रहे हैं वो भी सचिन की निगरानी में.

गुरुवार को कोहली ने मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन के इंडोर ट्रेनिंग फेसलिटी में लगभग दो घंटे तक सचिन की देख-रेख में बल्लेबाजी की. इस दौरान बीसीसीआई के बैटिंग कोच लालचंद राजपूत भी मौजूद थे.

राजपूत ने अखबार को बताया, 'विराट कोहली के पास वक्त था. उसे लगा कि प्रैक्टिस करना जरूरी है. उसने अपने ऑफ स्टंप के खेल पर काम किया. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फॉर्म में लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लेते, फिर भी आने वाले दिनों में ही हमें उनके फॉर्म का अंदाजा लग पाएगा.'

Advertisement
Advertisement