इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लगता है कि टीम इंडिया अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप खिताब की मजबूत दावेदार है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स बना चुके इस दिग्गज खिलाड़ी के मुताबिक टीम इंडिया की ऑलराउंड काबिलियत को देखते हुए ऐसा लगता है कि टीम वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करेगी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में तेंदुलकर ने कहा, 'भारत निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप के खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार है. भारतीय टीम संतुलित है और इसे हराना मुश्किल होगा.'
पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा करने वाले तेंदुलकर के नाम पर टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड में जारी वनडे सीरीज में 3-0 से आगे टीम इंडिया की तेंदुलकर ने जमकर तारीफ की. सचिन के मुताबिक, 'अगर आप बल्लेबाजी की बात करें तो टीम में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सही मिश्रण है. अगर क्रीज पर ऐसे ही दोनों बल्लेबाज मौजूद हों तो विरोधी गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है.'
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो वनडे टीम के नियमित खिलाड़ी हैं. तेंदुलकर को उम्मीद है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह और गौतम गंभीर भी टीम में वापसी करेंगे. जहां बल्लेबाजी टीम इंडिया का मजबूत पक्ष है, वहीं आखिरी ओवरों में अनुभवहीन गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया के गेंदबाज साझेदारी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी के अच्छे विकल्प मौजूद हैं.' 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे तेंदुलकर का मानना है कि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा करेगी. गौरतलब है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी.