scorecardresearch
 

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दिए डोपिंग के आरोपों पर कार्रवाई के आदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एथलेटिक्स में डोपिंग के आरोपों को लेकर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा के एक स्वतंत्र आयोग द्वारा डोपिंग नियमों का उल्लंघन किए जाने के आरोपों में मास्को डोपिंग लैब की मान्यता रद्द कर दी गई थी.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एथलेटिक्स में डोपिंग के आरोपों को लेकर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा के एक स्वतंत्र आयोग द्वारा डोपिंग नियमों का उल्लंघन किए जाने के आरोपों में मास्को डोपिंग लैब की मान्यता रद्द कर दी गई थी.

इन आरोपों के सामने आने के बाद मॉस्को की डोपिंग रोधी प्रयोगशाला के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया था जिसे पुतिन की सरकार ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति पुतिन ने आदेश दिया है कि इन मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

रूस के खेल मंत्री विटाली मुटको के सलाहकार ने कहा, 'मॉस्को डोपिंग रोधी प्रयोगशाला के कार्यकारी निदेशक ग्रिगोरी रोडचेंकोव ने अपना इस्तीफा भेजा, जिसे खेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है. प्रयोगशाला की मान्यता अस्थायी तौर पर रद्द कर दी गई है.'

सोमवार को जारी वाडा के स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट में रूसी एथलीटों द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से डोपिंग के मामलों का खुलासा किया गया. खेल मंत्री मुटको ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स अधिकारियों को आरोपों की जांच में सहयोग करने का वादा किया. इस बीच इंटरपोल ने वाडा के आरोपों की वैश्विक जांच में सहयोग की घोषणा की है.

ऊधर, अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि सोच्ची शीतकालीन ओलम्पिक के लिए डोपिंग रोधी कार्यो की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने की कोई वजह नहीं है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा के एक स्वतंत्र आयोग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में रूस पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है तथा रूस को अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स के सभी आयोजनों से प्रतिबंधित किए जाने की सिफारिश की गई है.

आईओसी ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'आईओसी ने स्वतंत्र आयोग द्वारा संदेह जताए जाने के बाद सोच्ची में पिछले वर्ष हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के दौरान वाडा द्वारा मान्यता प्राप्त डोपिंग की प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली की पड़ताल की है.'

आईओसी ने कहा है कि वाडा के स्वतंत्र आयोग ने किसी तरह की गड़बड़ी का जिक्र नहीं किया है और न ही अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों या आईओसी को किसी तरह की कोई गड़बड़ी मिली है.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement