scorecardresearch
 

India vs WI: पहला वनडे आज, बारिश डाल सकती है खलल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज बुधवार से शुरू होगी. सीरीज का पहला मुकाबला कोच्चि में खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर ढाई बजे शुरू होगा. मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

Advertisement
X
कोच्च‍ि में प्रैक्टिस करती टीम इंडिया
कोच्च‍ि में प्रैक्टिस करती टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज बुधवार से शुरू होगी. सीरीज का पहला मुकाबला कोच्चि में खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर ढाई बजे शुरू होगा. मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

इस सीरीज के जरिये भारत अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखने की कोशि‍श करेगा. भारत ने वेस्टइंडीज को 2006-07 के बाद से पिछली पांच सीरीज में हराया है जिसमें तीन कैरेबियाई सरजमीं पर खेली गई सीरीज शामिल है. टीम इंडिया इस सीरीज में भी अपना विजयी रिकॉर्ड बरकरार रखने उतरेगी.

भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज कड़ी चुनौती नहीं होगी जिसका गेंदबाजी आक्रमण स्पिनर सुनील नारायण के नहीं खेलने से और कमजोर हुआ है. नारायण को चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण दौरे से बाहर कर दिया गया है. वहीं कैरेबियाई रन मशीन क्रिस गेल भी टीम में नहीं हैं.

विराट का फॉर्म चिंता की बात
मेजबान टीम ने इसी मैदान पर जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन के ताज से महरूम किया था. विश्व कप की तैयारी के नजरिये से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम काफी संतुलित है हालांकि विराट कोहली का खराब फार्म एकमात्र चिंता का सबब है. चयनकर्ताओं ने घायल रोहित शर्मा की जगह मुरली विजय को चुना है लेकिन देखना यह है कि शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत वह करते हैं या अजिंक्य रहाणे.

Advertisement

विराट के लिये यह फार्म में लौटने का सुनहरा मौका है. सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और धोनी के रहते मध्यक्रम मजबूत लग रहा है. गेंदबाजी में मोहित शर्मा अच्छे फार्म में हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेट लिए हैं. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव भारतीय तेज आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे जबकि स्पिन का दारोमदार अमित मिश्रा और रविंद्र जडेजा पर होगा. यह देखना होगा कि 19 बरस के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलता है या नहीं.

वेस्टइंडीज पर होगा काफी दबाव
दूसरी ओर वेस्टइंडीज को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसने हाल ही में बांग्लादेश को हराया है. वेस्टइंडीज के 15 में से सात खिलाड़ी आईपीएल और चैम्पियंस लीग में खेलने के कारण यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं जिसका उन्हें फायदा मिलेगा. पिछले नवंबर में डेरेन सैमी की जगह ड्वेन ब्रावो को कप्तानी सौंपी गई थी जिनका पहला अनुभव बहुत खराब रहा. वह इस बार भारत को उसकी सरजमीं पर कड़ी चुनौती देने के लिये सटीक रणनीति बनाने में जुटे होंगे. उन्हें सैमी, डेरेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में जेरोम टेलर 100 वनडे विकेट से दो विकेट दूर हैं. उनकी वापसी से तेज आक्रमण मजबूत हुआ है. केमार रोच और रवि रामपाल भी टीम में हैं. स्पिन में नारायण की कमी टीम को खलेगी जिससे सुलेमान बेन पर दबाव बन जाएगा.

Advertisement

टीमें
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मुरली विजय, कुलदीप यादव में से.
वेस्टइंडीज: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), डेरेन ब्रावो, जासन होल्डर, लियोन जानसन, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डेरेन सैमी, मर्लोन सैमुअल्स, लैंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर में से.

Advertisement
Advertisement