scorecardresearch
 

जापान ओपन: कश्यप हारे, भारत की चुनौती समाप्त

विश्व के आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप शुक्रवार को 2,75,000 डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपरसीरीज टूर्नामेंट से बाहर हो गए. कश्यप की हार के साथ ही भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.

Advertisement
X
पारुपल्ली कश्यप
पारुपल्ली कश्यप

विश्व के आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप शुक्रवार को 2,75,000 डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपरसीरीज टूर्नामेंट से बाहर हो गए. कश्यप की हार के साथ ही भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे के छठी वरीय चोउ तेन चेन के हाथों 42 मिनट में 14-21, 18-21 से हार मिली.

सायना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एच.एस प्रनॉय के बाहर होने के बाद कश्यप इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे.

कश्यप को हराने के बाद चाउ तेन चेन ने आपसी मुकाबला दो-दो से बराबर कर लिया.

अगले दौर में चेन का सामना सातवें वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और गैरवरीय कोरियाई खिलाड़ी ली डोंग क्यून के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement