scorecardresearch
 

इंग्लैंड के लिए 70 गोल दागेंगे रूनी: गैरी लिनेकर

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व स्ट्राइकर गैरी लिनेकर ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के मौजूदा कप्तान वेन रूनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए कम से कम 70 गोल करेंगे और यह रिकॉर्ड लगभग एक दशक तक कायम रहेगा.

Advertisement
X
वेन रूनी (फाइल फोटो)
वेन रूनी (फाइल फोटो)

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व स्ट्राइकर गैरी लिनेकर ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के मौजूदा कप्तान वेन रूनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए कम से कम 70 गोल करेंगे और यह रिकॉर्ड लगभग एक दशक तक कायम रहेगा.

29 साल के वेन रूनी ने बीते दिनों 50वां गोल करते ही बॉबी चार्ल्टन के 49 गोलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

लिनेकर ने बुधवार को कहा, ‘रूनी के करीब जल्द कोई नहीं पहुंच पाएगा. अगर वह अपना फिटनेस बनाए रख सके तो वह देश के लिए 60 से 70 गोल जरूर करेंगे.’

लिनेकर ने इंग्लैंड के लिए 48 गोल किए हैं और सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में रूनी और चार्ल्टन के बाद तीसरे क्रम पर हैं.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement