पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मंसूर अहमद ने अपने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगाई है. हॉकी विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मंसूर को इलाज के लिए भारत के वीजा की जरूरत है और वह चाहते हैं सुषमा स्वराज मेडिकल वीजा दिलाने में उनकी मदद करें.
मंसूर ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए भारत सरकार से भावुक अपील की है. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ हॉकी मैचों में कई बार उन्होंने भारतीयों के दिल तोड़े हैं और कई बार भारतीय टीम से जीत छीन कर अपने देश पाकिस्तान को विजेता बनाया है लेकिन वह खेल का हिस्सा था. लेकिन आज मुझे अपने दिल की सर्जरी के लिए भारत सरकार की मदद चाहिए.
भारत सरकार से अपील में मंसूर ने कहा कि मेडिकल वीजा उनकी जिंदगी बचा सकता है. उन्होंने कहा कि मानवता सर्वोपरि है और अगर मुझे वीजा मिलता है तो मैं भारत का एहसानमंद रहूंगा. वीडियो संदेश में मंसूर ने कहा कि दोनों मुल्कों के संबंध काफी तल्ख हैं लेकिन खेल के जरिए पहले भी कई बार इस तल्खी को कम करने में मदद मिली है और इस बार भी यह होना चाहिए.
यहां देखे वीडियो मैसेज
Pakistan World Cup Winning hockey Star Appeals To Indian Govt For Medical Visa | S... https://t.co/PvAyWOvjGz via @YouTube - @SushmaSwaraj Ji your intervention can help save a life. @aajtak @IndiaToday @dhanrajpillay1
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 23, 2018
भारत-पाक संबंधों में तल्खी
मंसूर की उम्र 49 वर्ष है और उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया है और अब वह पेसमेकर की मदद ले रहे हैं. ऐसे में उन्हें तुरंत हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत है. बता दें कि 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत-पाक के संबंधों में काफी तनाव आ गया है. बावजूद इसके भारत सरकार ने पूर्व में कई पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा जारी किया है.
मंसूर अहमद पाकिस्तान के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी रहे हैं. वह तीन बार ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 1989 में इंदिरा गांधी कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. अहमद ने पाकिस्तान की ओर 1986 से 2000 के बीच से 338 अतंरराष्ट्रीय मैच खेले इसके अलावा कई बड़े टूर्नामेंट के गवाह रहे हैं.