scorecardresearch
 

पाक क्रिकेट लीजेंड हनीफ मोहम्मद के लिवर कैंसर का ऑपरेशन

पाकिस्तान के महान पूर्व बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद का लन्दन में लिवर कैंसर के लिए सफल ऑपरेशन किया गया है. 78 वर्षीय हनीफ मंगलवार तक अस्पताल में रहेंगे.

Advertisement
X
सचिन के साथ पाकिस्तानी क्रिकेट लीजेंड हनीफ मोहम्मद
सचिन के साथ पाकिस्तानी क्रिकेट लीजेंड हनीफ मोहम्मद

पाकिस्तान के महान पूर्व बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद का लन्दन में लिवर कैंसर के लिए सफल ऑपरेशन किया गया है. 78 वर्षीय हनीफ मंगलवार तक अस्पताल में रहेंगे.

उनका ऑपरेशन करने वाले सर्जन, डॉक्टर रॉबर्ट हचिन्स ने बताया कि उनके कैंसर का पता बहुत जल्दी ही लग गया था और कैंसर शरीर के किसी दूसरे भाग में नहीं फैला था.

खबरों के अनुसार, 'लिटिल मास्टर' के नाम से प्रख्यात हनीफ मोहम्मद को इस बीमारी का पता लगभग एक महीना पहले कराची में लगा था. इस पर और राय लेने के लिए वे लन्दन गए थे जहां उन्होंने ऑपरेशन करवा लिया.

हनीफ मोहम्मद पाकिस्तानी क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. अपनी जबरदस्त तकनीक के चलते उन्होंने ढेरों रिकॉर्डस अपने नाम किये थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे लम्बे समय तक पारी खेलने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम पर है. 1957-58 के सत्र में बारबेडोस में मेजबान वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेलते हुए उन्होंने 970 मिनट्स तक खेलकर 337 रन बनाये थे, जिसे आज तक कोई पछाड़ नहीं सका है. इसके अगले ही साल उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, 499 बनाया था. कराची के लिए यह पारी उन्होंने बहावलपुर के विरुद्ध खेली थी. कई दशकों बाद ब्रायन लारा ने यह रिकॉर्ड तोड़ा.

Advertisement

हनीफ मोहम्मद का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में सन 1934 को हुआ था. उनके चार भाई वजीर मोहम्मद, मुश्ताक मोहम्मद, सादिक मोहम्मद और रईस मोहम्मद भी क्रिकेट खेले. मुश्ताक और सादिक तो पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े नाम रह चुके हैं. हनीफ के साहबजादे शोएब मोहम्मद भी लम्बे अरसे तक देश के लिए खेले.

हनीफ ने 55 टेस्ट मैचों में लगभग 44 की औसत से 3915 रन बनाये, जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 17000 से ज्यादा रन हैं.

Advertisement
Advertisement