सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया. 31 साल के जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में अर्जेंटीना के वर्ल्ड नंबर-3 जुआन मार्टिन डेल पोट्रो की चुनौती ध्वस्त कर दी. पोट्रो 2009 के बाद अपना दूसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीतने में नाकाम रहे.
वर्ल्ड नंबर-6 जोकोविच ने 29 साल के डेल पोट्रो को 6-3, 7-6 (7/4), 6-3 से शिकस्त दी. इसके साथ ही जोकोविच ने 14वें ग्रैंड पर कब्जा जमाया, जबकि यह उनका तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2015 में यूएस ओपन जीता था. जोकोविच इस साल विंबलडन के बाद लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब रहे.
This stadium.
This crowd.
This feeling.
Soak in the moment with @DjokerNole...#USOpen pic.twitter.com/gKNYq9cji3
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2018
सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वालों की सूची में जोकोविच ने तीसरे स्थान पर आकर पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैंप्रास (14) की बराबरी कर ली है. अब जोकोविच से आगे रोजर फेडरर और राफेल नडाल ही हैं.
नोवाक जोकोविच के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब-
1. ऑस्ट्रेलियन ओपन - 6 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016)
2. फ्रेंच ओपन -1 (2016)
3. विंबलडन -4 (2011, 2014, 2015, 2018)
4. यूएस ओपन -2 (2011, 2015, 2018)
Praise to an idol and a fellow competitor...@DjokerNole shows some ❤ for Pete Sampras and his worthy opponent this evening.#USOpen pic.twitter.com/Gl5MSwDkaU
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2018
सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड): 20
2. राफेल नडाल (स्पेन) : 17
3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 14
3. पीट सैंप्रास (अमेरिका) 14