सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ट्वीट कर खुशी का इजहार किया है, 'सपना सच हो गया.'
A dream come true 🙏🏆@CincyTennis #GoldenMasters pic.twitter.com/nb9XL7nw2W
— Novak Djokovic (@DjokerNole) August 20, 2018
जोकोविच 1990 के बाद सभी नौ मास्टर्स-1000 टूर्नामेंटों का खिताब जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड नंबर-10 जोकोविच ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड नंबर-2 रोजर फेडरर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की. फेडरर यहां सात बार के चैंपियन हैं और पहली बार फाइनल हारे हैं.
इससे पहले इसी टूर्नामेंट में तीन बार जोकोविच को फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में फेडरर के खिलाफ जोकोविच की यह बड़ी जीत है. फेडरर के खिलाफ ग्रैंड स्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-1 का है और ओवरऑल चैंपियनशिप मैचों में 12-6 का है, जिसमें 2015 विंबलडन और अमेरिकी ओपन शामिल है.
ये हैं 9 मास्टर्स 1,000 टूर्नामेंट
इंडियन वेल्स मास्टर्स
मियामी ओपन
मोंटे-कार्लो मास्टर्स
मैड्रिड ओपन
इटालियन ओपन
कनाडा ओपन
सिनसिनाटी मास्टर्स
शंघाई मास्टर्स
पेरिस मास्टर्स