scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड के एंडरसन ने ठोकी सबसे तेज सेंचुरी, अफरीदी का टूटा रिकॉर्ड

क्रिकेट की दुनिया में नए साल का धमाकेदार आगाज हुआ है. न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर कोरे एंडरसन वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरे एंडरसन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरे एंडरसन

क्रिकेट की दुनिया में नए साल का धमाकेदार आगाज हुआ है. न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर कोरे एंडरसन वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

क्वीन्सटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने महज 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. ऑलराउंडर एंडरसन ने छक्के से ही अपना शतक पूरा किया. इससे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड विस्फोटक पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम था. उन्होंने 37 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी.

कोरे एंडरसन 47 गेंदों पर 131 रन बनाकर वह नाबाद रहे. उनके साथ पिच के दूसरे छोर पर मौजूद जेसी रायडर ने भी कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बारिश से प्रभावित मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली.

दोनों बल्लेबाजों की आतिशी पारी के बलबूते महज 19.4 ओवरों में न्यूजीलैंड का स्कोर 272 पर पहुंच चुका था. उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

बारिश की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. बाद में इसे 21-21 ओवर के मैच में तब्दील कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है. लेकिन कैरेबियाई टीम 11 ओवर में 55 रन ही बना सकी है. उसके तीन बल्लेबाज आउट हो गए हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कैरेबियाई टीम अपने टेस्ट कप्तान डैरेन सैमी के बिना खेल रही है. सैमी अभ्यास सत्र के दौरान घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement