सचिन तेंदुलकर का एक फैन ऐसा भी है, जिसे सचिन के बारे में इतना कुछ याद है कि खुद सचिन को भी याद नहीं होगा. इस फैन का नाम है अजीत सिंह. अजीत को तेंदुलकर का हर मैच, हर मैच का समय, स्टेडियम और विरोधी टीम के बारे में पूरी जानकारी जबानी याद है.
अजीत सिंह राजस्थान के सीकर जिले के डाबला गांव का रहने वाला है. वह सचिन तेंदुलकर का फैन है. इतना बड़ा फैन कि उसे अपने बारे में उतनी बातें याद नहीं, जितनी कि मास्टर ब्लास्टर के बारे में याद हैं. उसे सचिन के हर मैच का पूरा रिकॉर्ड याद है.
सचिन ने किस मैच में कितने रन बनाए, वे किसके खिलाफ खेल रहे थे, किस स्टेडियम में खेल रहे थे और तब समय क्या था, अजीत को सब याद है. जाहिर है 200वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे सचिन तेंदुलकर को खुद भी इतना याद नहीं होगा. सचिन ने अब तक 198 टेस्ट मैच खेले हैं और 463 वनडे खेलने के बाद वनडे से रिटायरमेंट ले चुके हैं.
सचिन ने अजीत सिंह को दिया गिफ्ट
सचिन के इस अद्भुत फैन ने जब सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की तो मास्टर ब्लास्टर की हैरानी की सीमा नहीं रही. सचिन ने अजीत से 5 सवाल पूछे और अजीत ने पांचों सवालों के सही जवाब दे दिए. सचिन इससे बहुत प्रभावित हुए और अपने सिग्नेचर के साथ एक टी शर्ट अजीत को गिफ्ट में दी.
यही नहीं, सचिन तेंदुलकर ने अजीत से वादा किया कि वे उसे वानखेड़े में अपने 200वें टेस्ट मैच का टिकट भी देंगे. याद रहे, वानखेड़े की टिकट और पास पाने के लिए मारामारी मची हुई है, लेकिन भाग्यशाली लोग ही सचिन तेंदुलकर का अंतिम टेस्ट मैच देख पाएंगे. अजीत सिंह उन्हीं भाग्यशाली लोगों में से एक होंगे.