scorecardresearch
 

बेंगलुरु में रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज 5 हजारी बनेंगे विराट कोहली!

बेंगलुरु में शनिवार को जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी तो विराट कोहली के पास सबसे तेजी से 5000 वन डे रन बनाने मौका होगा. 118 मैच खेल चुके कोहली 5000 रन के आंकड़े से महज 81 रन दूर हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

बेंगलुरु में शनिवार को जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी तो विराट कोहली के पास सबसे तेजी से 5000 वन डे रन बनाने मौका होगा. 118 मैच खेल चुके कोहली 5000 रन के आंकड़े से महज 81 रन दूर हैं.

अगले मैच में कोहली ने अगर 81 रन बना लिए तो वह 'सर' विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रिचर्ड्स ने 126 मैचों में 5000 रन पूरे किए थे. बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलने वाले कोहली का एक तरह से होम ग्राउंड ही है. यहां की पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी.

विराट कोहली उभरते हुए खिलाड़ी से अब दिग्गज बनने की ओर अग्रसर हो चुके हैं. अगर आप उनका अब तक का रिकॉर्ड सामने रखकर देखें तो पाएंगे कि उनकी बल्लेबाजी वक्त के साथ बेहतर होती जा रही है और अब करिश्माई स्तर तक आ पहुंची है.

उनकेकई आंकड़े सचिन से भी अच्छे हैं. 52.32 के औसत और 88.53 के स्ट्राइक रेट के साथ वह दुनिया के तमाम बल्लेबाजों को उनसे रश्क करने का कारण मुहैया कराते हैं.

Advertisement

साल दर साल विराट निखरते ही जा रहे हैं. खास तौर से पिछले तीन सालों में उनका बल्ला अपने शबाब पर है. लक्ष्य का पीछा करने के मामले में उन्होंने खुद को संभवत: सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित किया है. उनके करियर पर एक नजर.

विराट कोहली का करियर

 

मैच

पारी

रन

बेस्ट स्कोर

औसत

100

50

स्ट्राइक रेट

अब तक का प्रदर्शन

118

112

4919

183

52.32

17

26

88.53

बतौर कप्तान

8

6

332

115

66.40

2

1

93.78

लक्ष्य का पीछा करते हुए

46

44

2596

183

86.53

11

12

95.72

साल दर साल रन

साल

मैच

रन

औसत

2008

5

159

31.80

2009

10

325

54.16

2010

25

995

47.38

2011

34

1381

47.62

2012

17

1026

68.40

2013

27

1033

57.38


 

Advertisement
Advertisement