scorecardresearch
 

मोदी ने CWG के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ग्लासगो में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए गए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ग्लासगो में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए गए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘ग्लासगो में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे हमारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि वे राष्ट्र को गौरवांवित करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को चमकने का बेहतरीन मौका देने के अलावा राष्ट्रमंडल खेल जैसी प्रतियोगिताएं देशों के बीच एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देती है.’

मोदी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमें आगामी दिनों में खेल और खेल भावना का जश्न देखने का मौका मिलेगा.’

भारत का 215 सदस्यीय दल इन खेलों में हिस्सा ले रहा है. भारत दिल्ली में हुए 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में 101 पदक के साथ ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.

Advertisement
Advertisement