scorecardresearch
 

ग्लासगो से कहीं बेहतर थीं दिल्ली के खेल गांव में सुविधाएं: राज सिंह

भारतीय दल के साथ ग्लासगो पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि यहां के ‘खेल गांव’ की सुविधाएं दिल्ली में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की सुविधाओं की तुलना में काफी कमतर हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय दल के साथ ग्लासगो पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि यहां के ‘खेल गांव’ की सुविधाएं दिल्ली में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की सुविधाओं की तुलना में काफी कमतर हैं.

राष्ट्रमंडल खेल 2010 के खेल गांव में सुविधाओं की कमी के लिए कुछ देशों ने भारत की आलोचना की थी लेकिन यहां अधिकारियों ने कहा कि ग्लासगो में जो सुविधाएं दी जा रही हैं वह दिल्ली में हुए टूर्नामेंट की तुलना में कहीं नहीं टिकती.

भारतीय दल के मिशन प्रमुख राज सिंह ने कहा कि खेल गांव में जगह की कमी है जबकि खिलाड़ियों को अपर्याप्त बाथरूम और टीवी सेट से काम चलाना पड़ रहा है. राज सिंह ने भारतीय मीडिया दल से कहा, ‘जब हमने 2010 में खेलों का आयोजन किया था तो हमारी काफी आलोचना हुई थी. लेकिन ग्लासगो में खेल गांव में हमें जो मिल रहा है वह 2010 में भारत द्वारा दी गई सुविधाओं से काफी कमतर स्तर का है. चार साल पहले देखा जाए तो मुझे लगता है कि भारत ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शानदार सुविधाएं मुहैया कराई थी.’

Advertisement

राज सिंह ने कहा, ‘यहां खेल गांव में प्रत्येक कमरे के साथ बाथरूम जुड़ा हुआ नहीं है. खिलाड़ियों को बाथरूम साझा करना पड़ रहा है. दिल्ली में हमने प्रत्येक अपार्टमेंट के साथ बाथरूम मुहैया कराया था.’ भारत के मिशन प्रमुख ने साथ ही कहा कि जिम में खिलाड़ियों के एक साथ कसरत करने के लिए काफी सामान नहीं है और इसमें जगह की कमी है. इसके अलावा पर्याप्त टेलीविजन भी नहीं हैं.

खाने के बारे में राज सिंह ने कहा, ‘खाने में विविधता की कमी है. दिल्ली में हमने 200 से अधिक व्यंजन मुहैया कराए थे लेकिन यहां पर्याप्त व्यंजन नहीं हैं.’

एथलेटिक्स के मुख्य कोच बहादुर सिंह भी राज सिंह से पूरी तरह सहमत हैं. उन्होंने कहा कि ग्लासगो के खेलगांव में दिल्ली की तुलना में आधी सुविधाएं भी नहीं हैं.

बहादुर ने कहा, ‘आप यहां ग्लासगो की सुविधाओं की दिल्ली से तुलना नहीं कर सकते. हमने जो दिल्ली में दिया वह कहीं बेहतर था. मैं कहूंगा कि यहां की सुविधाएं दिल्ली की तुलना में 50 प्रतिशत भी नहीं हैं.’

Advertisement
Advertisement