कोपा अमेरिका के दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने पैराग्वे को 6-1 से रौंद दिया. टीम के इस प्रदर्शन के हीरो रहे यूरोपीय और स्पैनिश चैंपियन बार्सिलोना के फॉरवर्ड लियोनेल मेसी. मेसी ने अर्जेंटीना के लिए सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए तीन असिस्ट करने के साथ ही अन्य दो गोलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डि मरिया ने मारा डबल
मेसी के इस दमदार प्रदर्शन और मैन यू के मिडफील्डर एंजेल डि मरिया के दो, मैन यू के ही डिफेंडर मार्को रोजो,मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्जियो एग्यूरो, इटैलिन सीरी ए की टीम नपोली के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुइन, और फ्रेंच लीग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर जेवियर पाश्चर के एक-एक गोल की मदद से अर्जेंटीना ने पैराग्वे को 6-1 से हराकर शान से फाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला मेजबान चिली से होगा.
पहले हाफ तक स्कोर था 2-1
मैच के 15वें मिनट में मिली फ्री किक पर मेसी के क्रॉस को रोजो ने गोल में बदला हालांकि वो क्रॉस को एक बार में गोल में नहीं पहुंचा पाए थे लेकिन रोजो ने खुदको संभालते हुए अपने दूसरे प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली. इसके बाद जल्द ही मेसी ने फिर से शानदार मूव बनाकर जेवियर पाश्चर को गोल करने का मौका दिया.
पैराग्वे की तरफ से हुआ सिर्फ एक गोल
पैराग्वे की तरफ से मैच का इकलौता गोल जर्मन लीग की टीम बॉर्सिया डोर्टमंड के पूर्व स्ट्राइकर लुकास बैरिओस ने पहले हाफ के अंतिम क्षणों में किया. दूसरे हाफ में अर्जेंटीनी खिलाड़ियों ने और जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे जिनमें से डि मरिया ने दो जबकि हिगुइन और एग्यूरो ने एक-एक गोल दागे.
अर्जेंटीनी प्रशंसकों को 22 साल बाद बड़े खिताब की उम्मीद
अपने पहले चार मैचों में सिर्फ चार गोल कर पाई अर्जेंटीनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनके प्रशंसकों को यकीन है कि उनकी टीम 22 सालों से चला आ रहा बड़े खिताब का सूखा खत्म करके रहेगी. आपको बता दें कि अर्जेंटीना का आखिरी बड़ा खिताब 1993 में जीता गया कोपा अमेरिका कप ही है.