scorecardresearch
 

कोलकाता टेस्‍ट: अश्विन ने टाली पारी की हार

बेमिसाल कहे जाने वाले बल्लेबाजों के बेदम साबित होने के बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 83 रन की पारी खेलकर भारत को न सिर्फ पारी की हार से बचाया बल्कि इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच जीतने का इंतजार भी पांचवें दिन तक बढ़ा दिया.

Advertisement
X
सहवाग
सहवाग

बेमिसाल कहे जाने वाले बल्लेबाजों के बेदम साबित होने के बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 83 रन की पारी खेलकर भारत को न सिर्फ पारी की हार से बचाया बल्कि इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच जीतने का इंतजार भी पांचवें दिन तक बढ़ा दिया.

ईडन गार्डन्स पर चौथा दिन बल्लेबाजों के लिये कब्रगाह बन गया. भारत ने सुबह 4.3 ओवर और 14 रन के अंदर इंग्लैंड के बाकी बचे चार विकेट निकालकर उसे 523 रन बनाने दिये. इस तरह से उसने पहली पारी में 207 रन की बढ़त बनायी.

पहली पारी में 316 रन बनाने वाले भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 239 रन बनाये हैं और उसे 32 रन की बढ़त मिल गयी है. एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड चौथे दिन ही जीत दर्ज करके श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा लेकिन अश्विन ने उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया.

Advertisement

बचपन में कभी बल्लेबाज बनने का सपना देखने वाले दायें हाथ के बल्लेबाज अश्विन ने अपनी रक्षात्मक तकनीक का बेजोड़ नमूना पेश किया. जिस इंग्लिश आक्रमण के सामने भारत के दिग्गज बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए, अश्विन ने उनका डटकर सामना करके भारत का कुछ सम्मान बचाये रखा.

अश्विन ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि स्कोर छह विकेट पर 122 रन था. उन्होंने अब तक 151 गेंदें खेलकर 13 चौके लगाये हैं. उन्होंने इस बीच इशांत शर्मा (10) के साथ नौवें विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की जबकि प्रज्ञान ओझा (नाबाद 3) के साथ वह दसवें विकेट के लिये 42 रन जोड़ चुके हैं. 

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर ने सधी शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े.

सहवाग को 49 रनों के निजी योग पर स्पिनर ग्रीम स्वान ने बोल्ड किया. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर रनआउट हो गए. गम्भीर 40 रन के निजी योग पर स्टीवन फिन की गेंद पर विकेट कीपर मैट प्रॉयर को कैच थमा बैठे.

सचिन तेंदुलकर के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा, जिन्हें पांच रन के निजी योग पर स्वान ने जोनाथन ट्रॉट के हाथों कैच कराया.  

Advertisement

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 523 रन बनाए. इस प्रकार इंग्लैंड को पहली पारी में 207 रनों की बढ़त हासिल हुई. मेहमान टीम ने तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 509 रन बनाए थे.

इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 509 रन बनाए थे. तीसरे दिन नाबाद रहे मैट प्रॉयर और ग्रीम स्वान चौथे दिन मैदान पर अधिक देर तक नहीं टिक सके. स्वान मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही 21 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा का शिकार बने. वहीं उनके कुछ देर बाद ही प्रॉयर भी जहीर खान की गेंद पर विकेटों के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे. उन्होंने 41 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलिस्टर कुक ने सर्वाधिक 190 रन बनाए. भारत की ओर से ओझा ने सबसे अधिक चार विकेट झटके, वहीं आर. अश्विन ने भी तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा जहीर खान और इशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला.

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी हुई है और उसने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर छह रन और वीरेन्द्र सहवाग 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement