टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अपनी अगुवाई में देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले क्रिकेटर कपिल देव को डर लगता है! और डर इस बात का कि टीम इंडिया इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी.
जब कपिल से पूछा गया कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का क्या चांस है तो उनका जवाब था, 'मेरे को डर लगता है.' हालांकि उन्हें लगता है कि शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की जीत की ज्यादा संभावना है.
इंडो-पाक मैच पर बोले कपिल...
भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने की बेहतर संभावना है. मैं जहीर अब्बास से सहमत हूं कि कैप्टन कूल धोनी के टीम में वापसी से फर्क आएगा.
कपिल ने की धोनी की जमकर तारीफ
एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी बहुत ही शानदार हैं. अगर वो अपना पूरा ध्यान और फोकस खेल पर रखते हैं और किसी अन्य बात से डिस्ट्रैक्ट नहीं होते हैं तो वो विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित होंगे.
तेज गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता
कपिल देव ने कहा है कि तेज गेंदबाज टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता हैं. अगर वो परफॉर्म नहीं करते हैं तो पूरा भार स्पिनरों पर आ जाएगा, जो चिंता की बात है. टीम इंडिया को अगर जीतना है तो तेज गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.
सलामी बल्लेबाजों पर बोले कपिल
रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी से कपिल ज्यादा खुश नहीं हैं. कपिल ने कहा दोनों आतिशी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं. ये जोड़ी फेल हो रही है, टीम इंडिया को अपनी इस कमजोरी पर काम करने की जरूरत है.
रैना और युवी से खुश कपिल
कपिल देव ने कहा कि सुरेश रैना की वापसी देखकर अच्छा लगा. उन्होंने प्रैक्टिस मैच के जरिए अच्छी वापसी की. युवराज सिंह के भी टीम में लौटने से फर्क पड़ेगा. युवी और रैना ने श्रीलंका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी.
कौन है टी-20 चैंपियन बनने का दावेदार
वेस्टइंडीज इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार है. इसके अलावा न्यूजीलैंड भी इस बार चैंपियन बन सकता है. टीम इंडिया के लिए मुझे डर लगता है.