scorecardresearch
 

पाक स्पिनर अजमल के पास नहीं है तीसरा, ये माइंड गेम हैः वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण

वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने कहा कि तीसरा जैसी कोई गेंद नहीं है और यह केवल विरोधी टीम के बल्लेबाजों के साथ माइंडगेम खेलने जैसा है. माना जाता है कि ऑफ स्पिनर्स के नए चर्चित हथियार दूसरा के बाद पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने एक और गेंद तीसरा भी ईजाद कर ली है.

Advertisement
X

वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने कहा कि तीसरा जैसी कोई गेंद नहीं है और यह केवल विरोधी टीम के बल्लेबाजों के साथ माइंडगेम खेलने जैसा है. माना जाता है कि ऑफ स्पिनर्स के नए चर्चित हथियार दूसरा के बाद पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने एक और गेंद तीसरा भी ईजाद कर ली है.

नारायण से पूछा गया कि पारंपरिक ऑफ ब्रेक और दूसरा के अलावा क्या तीसरा की भी संभावना है तो उन्होंने सपाट जवाब दिया. उन्होंने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के दौरान पत्रकारों से कहा, यह शायद बल्लेबाजों के साथ माइंडगेम खेलना है. बल्लेबाज आजकल काफी कुछ कर रहे हैं क्योंकि खेल उनके साथ आगे बढ़ रहा है. गेंदबाजों के पास करने के लिये ज्यादा कुछ नहीं है, इसलिए वे केवल माइंडगेम खेल सकते हैं.

कोई गेंद चौंकाने वाली नहीं होती
नारायण ने कहा कि टी20 में चलन बदल रहा है और गेंदबाजों के लिये मुश्किल चुनौती है. उन्होंने कहा, गेंदबाज हमेशा कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आपको हो सकता है कि पता नहीं हो अभी क्या हो सकता है और क्या कारगर नहीं होगा. इस कैरेबियाई गेंदबाज से पूछा गया, क्या कोई चौंकाने वाली गेंद होती है, उनका सीधा जवाब था, ‘नहीं. चौंकाने वाली कोई गेंद नहीं होती. मैं जितना संभव हो इसे सरल बनाए रखने की कोशिश करता हूं. मैं पिछले दो या तीन साल से जो कर रहा हूं, वही अब भी करूंगा.’

Advertisement
Advertisement