scorecardresearch
 

IPL से पहले केन विलियमसन चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
 Kane Williamson (Getty)
Kane Williamson (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे विलियमसन
  • विलियमसन की बाईं कोहनी में दर्द है, उन्हें उपचार करवाना होगा
  • कीवी कप्तान को आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत है

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शॉकल ने कहा कि विलियमसन की बाईं कोहनी में दर्द है और उन्हें तुरंत इसका उपचार करवाना होगा.

शॉकल ने कहा, ‘केन ने इन गर्मियों में विभिन्न तरह से दर्द कम करने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से इसमें सुधार नहीं हुआ. हमारा मानना है कि अब उन्हें अपनी चोट के उपचार के लिए आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत है.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच 20, 23 और 26 मार्च को खेले जाएंगे. विलियमसन के इसके बाद 28 और 30 मार्च तथा एक अप्रैल को टी20 मैचों में खेलने की संभावना भी नहीं है, क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भारत जाना है.

वह मई में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिर से न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे, जिसके बाद 18 से 22 जून के बीच भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पिनशिप के फाइनल में खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement