भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली स्वस्थ हो चुके हैं और एक बार फिर काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सोमवार को आजतक से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों पर अपनी बात रखी.
बता दें कि सौरव गांगुली को 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था. जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ. इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया, जहां एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी दिल की नसों में स्टेंट डाला गया.
7 जनवरी को सौरव गांगुली को वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. लेकिन 27 जनवरी को सौरव गांगुली की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. हालांकि अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और काम पर लौटने जा रहे हैं.
गांगुली ने इंटरव्यू में ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह से की. गांगुली ने कहा कि पंत मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. वह वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की तरह गेमचेंजर हैं. बता दें कि युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग 2007 टी-20 वर्ल्ड और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. इन दोनों धुरंधरों के दम पर ही टीम इंडिया चैम्पियन बनने में सफल रही थी. (Photo-Probir Biswas)
उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. हमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे को बधाई देनी चाहिए. हमें राहुल द्रविड़ को भी बधाई देनी चाहिए, जो पर्दे के पीछे रहते हुए काम करते हैं. द्रविड़ ने शानदार काम किया है. बता दें द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच हैं. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को तैयार करने में द्रविड़ का अहम रोल रहा है.
गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने कहा कि वह फाइनल देखने के लिए इंग्लैंड जाएंगे. गांगुली ने कहा, 'मैं स्वस्थ हो गया हूं और काम करने के लिए तैयार हूं. मैं टी-20 मैच देखने के लिए अहमदाबाद भी जाऊंगा.'
सौरव गांगुली के लिए अब अगला लक्ष्य क्या है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिंदगी ने मुझे बहुत मौके दिए. देखते हैं आगे क्या है. गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैं टीम इंडिया का कप्तान बनूंगा. ये भी नहीं पता था कि बीसीसीआई का अध्यक्ष बनूंगा. तो देखते हैं आगे क्या होता है.(Photo-Probir Biswas)