क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर इतिहास रचने का सपना टीम इंडिया का टूट सकता है. जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप का फाइनल इस ऐतिहासिक मैदान पर होना था. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की मानें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.
सौरव गांगुली ने आजतक से कहा कि फाइनल साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. यह निर्णय बहुत पहले ले लिया गया था. कोरोना महामारी के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां मैदान के ही पास होटल है.
बीसीसीाई अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के बाद जब मुकाबले फिर से शुरू हुए तो इंग्लैंड ने यहां कई मुकाबले कराए. हालांकि नए वेन्यू को लेकर आईसीसी की मुहर बाकी है.
बता दें कि किसी भी क्रिकेटर के लिए लॉर्ड्स में मैच खेलना एक सपना होता है और जब वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल हो तो और भी खास हो जाता है. कोरोना इन खिलाड़ियों के सपने पर भारी पड़ रहा है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईसीसी को वेन्यू बदलने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार कर रही है. इसका फाइनल 18 से 22 जून तक खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड फाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर ली थी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराने के बाद फाइनल के लिए क्वालिफाई की है.