scorecardresearch
 

कप्तान रूट ने मोईन अली से माफी मांगी, जानिए क्या है पूरा मामला

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मोईन अली से अपने उस बयान के लिए मांगी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने का विकल्प चुना है, जबकि वास्तव में यह राष्ट्रीय टीम की रोटेशन नीति का हिस्सा है.

Advertisement
X
England's Moeen Ali (L) and England's captain Joe Root (Getty)
England's Moeen Ali (L) and England's captain Joe Root (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोईन ने एशेज 2019 के बाद पहला मैच खेला था
  • राष्ट्रीय टीम की रोटेशन नीति के तहत वह इंग्लैंड लौट गए
  • चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में मोईन ने 8 विकेट चटकाए थे

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मोईन अली से अपने उस बयान के लिए मांगी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने का विकल्प चुना है, जबकि वास्तव में यह राष्ट्रीय टीम की रोटेशन नीति का हिस्सा है.

चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट लेने और दूसरी पारी में 18 गेंदों पर 43 रन बनाने वाले मोईन ने मूल योजना पर अमल किया और 10 दिन के विश्राम पर ब्रिटेन लौटने का फैसला किया. मोईन का एशेज 2019 के बाद यह पहला मैच था.

‘मिरर’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार रूट ने ‘स्वदेश लौटने का विकल्प चुनने‘ के अपने बयान के लिए टीम होटल में मोईन से माफी मांगी. ब्रिटेन के कुछ अन्य समाचार पत्रों ने भी इस तरह की रिपोर्ट प्रकाशित की है.

रूट ने चेन्नई में मंगलवार को इंग्लैंड की दूसरे मैच में 317 रनों से करारी हार के बाद कहा, ‘मोईन ने स्वदेश लौटने का विकल्प चुना है. हमने शुरू में ही स्पष्ट किया था कि अगर खिलाड़ियों को लगता है कि वे जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलना चाहते हैं तो उनके पास इसका विकल्प है.’

Advertisement

मोईन की तरह सभी प्रारूप में खेलने वाले जोस बटलर पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वापस भारत जाएंगे. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को हाल में श्रीलंका दौरे में विश्राम दिया गया था.

जॉनी बेयरस्टो को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं रखने की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की थी. श्रीलंका दौरे के बाद उन्हें भी विश्राम दिया गया था. बेयरस्टो आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए अब भारत में हैं.

Advertisement
Advertisement