आईपीएल-14 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. अहमदाबाद में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एक रन से हरा दिया. आरसीबी की जीत में एबी डिविलियर्स की अहम भूमिका रही. डिविलियर्स ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल रहे. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने डिविलियर्स की इस पारी को अद्भुत और जादुई करार दिया. साथ ही गावस्कर चाहते हैं कि डिविलियर्स आईपीएल में ओपनिंग करने उतरें.
गावस्कर ने स्टार नेटवर्क से कहा, 'यह अद्भुत और जादुई है. आप पृथ्वी पर बस इस आदमी की बैटिंग देखने लिए जाना पसंद करेंगे, क्योंकि वह अपनी बैटिंग में बहुत कुछ लाते हैं. डिविलियर्स बिना किसी डर के कुछ ऐसे शॉट्स खेलते हैं, जिससे आप दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं. जब आप उनके जैसे जीनियस को देखते हैं, तो आप चाहते हैं कि वह बस ऐसे ही खेलते रहें. आप उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर क्यों नहीं भेजते, ताकि उन्हें और खेलते हुए देख सकें. एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते हमेशा कहूंगा कि एबी को 20 ओवर बैटिंग करनी चाहिए, जब वह ऐसे फॉर्म में हों.
गावस्कर ने कहा, 'हम बड़े छक्कों की बात करते हैं. एक शॉट ऐसा भी था, जहां डिविलियर्स ने बल्ले का मुंह खोलकर थर्डमैन की ओर रैंप शॉट खेला. यह एक अविश्वसनीय शॉट था, क्योंकि उन्होंने आखिरी सेकंड में बल्ले का मुंह खोलते हुए यह शॉट खेला था. यह मेरे लिए सबसे पसंदीदा शॉट रहा.'
5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣+ reasons why we love AB! ❤️#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #DCvRCB #DareToDream pic.twitter.com/c44MTruS8A
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 27, 2021
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने एक समय 60 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. डिविलियर्स ने रजत पाटीदार (31रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला था. अंतिम ओवरों में डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का रुख मोड़ दिया. पारी के आखिरी ओवर में डिविलियर्स ने तीन छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस के उस ओवर में कुल 23 रन बने थे.
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने एबी की जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा, एबी इस बात को पसंद नहीं करेंगे कि उन्होंने पिछले पांच महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन आप उनकी बल्लेबाजी को देखते हैं, तो आप यह नहीं कह सकते कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकते. उनको सलाम, वह हमारे लिए नियमित रूप से ऐसा करते हुए आ रहे हैं. मैं फिर से यह कहूंगा कि उन्होंने पिछले पां महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. आप बस इस पारी को देखें.'