आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मैच में बुधवार को दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. पहला मैच गंवाने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम सनराइजर्स के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ उतरेगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की. उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नए स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स की टीम पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है.
ONE. @RCBTweets won today's game by 1 run and with that have also moved to the No. 1 spot again. #DC are at 3rd spot. https://t.co/NQ9SSSBbVT #DCvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/DaI1B43Cyz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2021
CSK vs SRH: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक (2013-2020)14 मुकाबले हुए हैं. चेन्नई ने 10, जबकि सनराइजर्स ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले पांच मैचों में चेन्नई ने सनराइजर्स को 3 बार मात दी.
तीन बार की चैम्पियन चेन्नई के लिए 2020 का सत्र अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है.
जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने बायें हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिये और फील्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया.
Taking back the Chinna Chinna happy moments from the city of big dreams! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) April 27, 2021
Full video ➡️ https://t.co/yi3y0RZZ7t pic.twitter.com/u2n4slyVa9
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस अच्छे फॉर्म में हैं, जबकि सुरेश रैना और अंबति रायडू से बड़ी पारियों की दरकार है. सीएसके के बल्लेबाज राशिद खान की चुनौती से वाकिफ होंगे, लेकिन सनराइजर्स के बाकी गेंदबाज नहीं चल पा रहे हैं जो उसका कमजोर पक्ष है.
सनराइजर्स की टीम अपने विदेशी खिलाड़ी- कप्तान डेविड वॉर्नर, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर है. उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिए चिंता का विषय है.
सनराइजर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है. मध्यक्रम में भारतीय खिलाड़ी हैं, जो नहीं चल पा रहे हैं और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी.
Together, we can. 💪#CSKvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/cMl8k8UEM9
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 28, 2021
वॉर्नर को भी जल्द से जल्द खराब फॉर्म से उबरना होगा. उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने टिककर खेलना होगा, जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं.
चाहर के अलावा जडेजा, अनुभवी इमरान ताहिर और सैम कुरेन भी सीएसके की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी का चिंता का विषय है. वह इस विभाग में राशिद पर निर्भर है, लेकिन बाकी 16 ओवरों में विपक्षी टीम अच्छे रन बना सकती है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के चोट के कारण हट जाने से टीम को झटका लगा है.
टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान.