अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग की पारी का अंत होता जा रहा है. अब उन्हें झटका दिया है आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली डेयर डेविल्स ने. इस बार टीम के आयोजकों ने उन्हें लेने से इनकार कर दिया है.
मुल्तान के सुल्तान के नाम से क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा देने वाले वीरेन्द्र सहवाग का इस साल घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन बहुत बुरा रहा जिसके कारण रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की हालत खराब हो गई. अब आईपीएल में उन्हें अपनी पुरानी टीम में जगह नहीं मिली है. इसका मतलब यह हुआ कि सहवाग को अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी में आना होगा ताकि कोई फ्रेंचाइजी उन्हें ले ले.
लेकिन अब इस बात की संभावना बहुत ही कम है कि कोई फ्रेंचाइजी सहवाग को लेगा. उनका आईपीएल में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आईपीएल के 13 मैच में उन्होंने सिर्फ 295 रन बनाए हैं.
दिल्ली को छोड़कर सभी सातों फ्रेंचाइजी ने गवर्निंग काउंसिल को खिलाड़ियों की अपनी फाइनल लिस्ट सौंप दी है. तीन फ्रेंचाइजी ने सभी पांच खिलाड़ियों को जगह दी है.
सहवाग के लिए आने वाला समय कठिन है क्योंकि अब उन्हें क्षमता फिर से साबित करनी होगी लेकिन अब कोई अवसर भी नहीं दिख रहा है.