scorecardresearch
 

सहवाग, रैना और गांगुली की फेहरिस्त में शामिल हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कोलकाता टेस्ट में शतक जड़ डाला है. ये उनके करियर का पहला टेस्ट भी है. इस तरह से अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा भारत के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज ये कारनामा कर चुके हैं. अभी हाल ही में टीम इंडिया में उनके साथी शिखर धवन ने भी अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाया था.

Advertisement
X
पहले टेस्ट में सेंचुरी मारने वाले रोहित 14वें बल्लेबाज
पहले टेस्ट में सेंचुरी मारने वाले रोहित 14वें बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने कोलकाता टेस्ट में शतक जड़ डाला है. ये उनके करियर का पहला टेस्ट भी है. इस तरह से अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा भारत के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज ये कारनामा कर चुके हैं. अभी हाल ही में टीम इंडिया में उनके साथी शिखर धवन ने भी अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाया था.

ये हैं वो भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने जड़ा अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक...

खिलाड़ी का नाम

साल

स्कोर

शिखर धवन

2013

187

रोहित शर्मा

2013

177

गुंडप्पा विश्वनाथ

1969

137

सौरव गांगुली

1996

131

सुरिंदर अमरनाथ

1976

124

सुरेश रैना

2010

120

लाला अमरनाथ

1933

118

अब्बास अली बेग

1959

112

मोहम्मद अजहरुद्दीन

1984

110

रोशन शोढन

1952

110

हनुमंत सिंह

1964

105

वीरेंद्र सहवाग

2001

105

प्रवीण आमरे

1992

103

एजी कृपाल सिंह

1955

100 (नाबाद)

 


Advertisement
Advertisement