scorecardresearch
 

फीफा वर्ल्ड कप2018 क्वालीफायर्स में गुआम और ओमान से हारना भारी पड़ा

भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा वर्ल्ड कप2018 क्वालीफायर्स में बुरे प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग भारतीय टीम 15 पायदान नीचे 156वें स्थान पर खिसक गई है.

Advertisement
X
भारतीय फुटबॉल टीम (फाइल फोटो)
भारतीय फुटबॉल टीम (फाइल फोटो)

भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा वर्ल्ड कप2018 क्वालीफायर्स में बुरे प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग भारतीय टीम 15 पायदान नीचे 156वें स्थान पर खिसक गई है.

नंबर एक बनी मेसी की अर्जेंटीना
जबकि कोपा अमेरिका में उप विजेता रही मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीनी टीम दो पायदान उपर चढ़कर शीर्ष पर काबिज हो गई है. अर्जेंटीना का पहले नंबर पर पहुंचने के चलते नंबर एक पर काबिज विश्वविजेता जर्मनी को दूसरे जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद बेल्जियम तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

टॉप टेन से बाहर हुई स्पेन
रैंकिंग में इस उलटफेर के चलते स्पेन की टीम दो पायदान नीचे खिसकते हुए टॉप टेन से बाहर 12वें स्थान पर पहुंच गई है. भारत के रैंकिंग में इतना नीचे आने के पीछे उसके फीफा वर्ल्ड कप2018 के क्वालीफायर्स में ओमान और गुआम से हारना है.

Advertisement
Advertisement