scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SA, 2nd Test Live Score: पुजारा और रहाणे ने संभाली भारतीय पारी, दूसरे दिन तक भारत को 58 रनों की बढ़त

aajtak.in | जोहानिसबर्ग | 04 जनवरी 2022, 9:21 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट का आज दूसरा दिन है. शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. शार्दुल ठाकुर ने पारी में 7 विकेट हासिल किए. दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 229 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला. दिन के अंत तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 85 रन है.

हाइलाइट्स

  • IND-SA के बीच वांडरर्स टेस्ट का दूसरा दिन
  • पहली पारी में भारत ने बनाए थे 202 रन 
  • दक्षिण अफ्रीका 229 रनों पर सिमटी
  • दूसरे दिन तक भारत के पास 58 रनों की बढ़त

पहली पारी में भारतीय टीम के 202 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 229 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही. दोनों ओपनर बल्लेबाज 50 रन से कम के स्कोर पर आउट हो गए. 2 विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को मिलकर संभाला है. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के पास 58 रनों का बढ़त है.

 

9:07 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन के अंत तक भारत को 58 रनों की बढ़त

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों को 50 रन से कम के स्कोर पर ही खो दिया. इसके बाद चेतेश्व पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला. पुजारा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 35 रन बना लिए है. पुजारा के साथ अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच 8 ओवरों में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत, 85/2, बढ़त 58 रन.

8:29 PM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता

Posted by :- saurabh dubey

तेज गेंदबाज ड्वेन ओलिवर ने ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को LBW आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया. आउट होने से पहले मयंक अच्छी लय में नजर आ रहे थे. मयंक 23 रन बनाकर आउट हुए. भारत, 44/2. बढ़त 17 रन.

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा पहला झटका

Posted by :- saurabh dubey

दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया है. मार्को यानसेन ने विराट की जगह इस टेस्ट में कप्तानी कर रहे केएल राहुल को स्लिप में एडेन मार्करम के हाथो कैच आउट कराकर पवेलियन वापस भेजा. राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए. भारत, 24/1

7:37 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय पारी की शुरुआत

Posted by :- saurabh dubey

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की बढ़त को 27 रनों पर ही रोक दिया है. अब दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर है, क्रीज पर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं. 

Advertisement
7:29 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल का कमाल, झटके 7 विकेट

Posted by :- saurabh dubey

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए. शार्दुल ने पारी में 7 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका को 229 रनों पर समेटने में मदद की. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 27 रनों की अहम बढ़त ले ली है. दक्षिण अफ्रीका, 229 पर ऑलआउट

 

7:24 PM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट गिरे

Posted by :- saurabh dubey

दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को 9वां विकेट दिला दिया है. मार्को यानसेन 21 रन बनाकर अश्विन के हाथो कैच आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 26 रनों की हो गई है. दक्षिण अफ्रीकी, 228/9

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा

Posted by :- saurabh dubey

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आक्रामक नजर आ रहे केशव महाराज के स्टंप बिखेर कर उन्हें पवेलियन वापस भेजा. हालांकि आउट होने से पहले महाराज ने महत्वपूर्ण 21 रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 15 रनों की कर दी है. दक्षिण अफ्रीका, 217/8

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका ने ली बढ़त

Posted by :- saurabh dubey

टी ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम से बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया पहली पारी में 202 रनों पर सिमट गई थी. दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं. 

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

टी ब्रेक के बाद खेल शुरू

Posted by :- saurabh dubey

टी ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मार्को यानसेन और केशव महाराज मौजूद हैं. टीम इंडिया के स्कोर से दक्षिण अफ्रीका 12 रन पीछे है. दक्षिण अफ्रीका, 191/7

Advertisement
6:01 PM (4 वर्ष पहले)

SA का सातवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को सातवीं सफलता मिल चुकी है. कैगिसो रबाडा बगैर खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे. फिलहाल मार्को जानसेन एक और केशव महाराज शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 179/7.

यह भी पढ़ें- ‘Lord Shardul’ के जादू से गदगद हुआ सोशल मीडिया, आई मीम्स की बाढ़

5:54 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुुल को 5वीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिर गया है. टेम्बा बावुमा 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बावुमा को शार्दुल ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शार्दुल ने पांच विकेट चटकाए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 177 रन है. मार्को जानसेन एक और कैगिसो रबाडा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 

5:45 PM (4 वर्ष पहले)

SA को 5वां झटका

Posted by :- Anurag Jha

शार्दुल ठाकुर ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई ‌ है. ठाकुर ने काईल वेरेने को एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि, बल्लेबाज ने डीआरएस लिया, लेकिन वह भी बेकार गया. 65 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन है. टेम्बा बावुमा 37 और मार्को जानसेन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

SA का स्कोर 150 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

62 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 152 रन है. टेम्बा बावुमा 29 और काइल वेरेने 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है. भारत की बढ़त अब 48 रनों की रह गई है.

4:51 PM (4 वर्ष पहले)

SA का स्कोर- 131/4

Posted by :- Anurag Jha

भारत टीम को को पांचवें विकेट की सख्त जरूरत है. 53 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 131 रन है. टेम्बा बावुमा और काईल वेरेने 14-14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत की बढ़त भी घटकर अब 71 रनों की रह गई है.

यह भी पढ़ें- Ind Vs Sa: Out या Not Out? कैच पर छिड़ी बहस, गावस्कर ने पूछा- वापस क्यों गए बल्लेबाज

Advertisement
4:22 PM (4 वर्ष पहले)

SA का स्कोर- 107/4

Posted by :- Anurag Jha

47 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. साउथ अफ्रीका का स्कोर इस समय चार विकेट पर 107 रन है. टेम्बा बावुमा दो और विकेटकीपर काइल वेरेने तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका अब भी भारत से 95 रन पीछे है.

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को चौथी कामयाबी

Posted by :- Anurag Jha

भारत को चौथी सफलता मिल गई है. लंच से पहले आखिरी बॉल पर शार्दुल ने रस्सी वेन डर डुसेन को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. डुसेन महज एक रन बनाकर आउट हो गए. लंच के समय साउथ अफ्रीका का स्कोर- 102/4 रन है.

 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर चुका है. कीगन पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पीटरसन को शार्दुल ठाकुर ने स्लिप में खड़े मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया.

 

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

पीटरसन का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

कीगन पीटरसन ने शमी की गेंद पर चौका जड़कर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है. पीटरसन ने 103 गेंदों पर सात चौके की मदद से यह मुकाम हासिल किया.

 

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

SA को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरा विकेट मिल गया है. डीन एल्गर को शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. एल्गर ने 28 रन बनाए. 38.5 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 88 रन है.

 

Advertisement
2:33 PM (4 वर्ष पहले)

एल्गर-पीटरसन की अर्धशतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 50 रनों की साझेदारी कर ली है. पीटरसन 38 और एल्गर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 31 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- एक विकेट पर 64 रन है. भारत को विकेट्स की सख्त दरकार है.

यह भी पढ़ें- Bumrah ने मारा छक्का, तो स्टैंड्स में वाइफ संजना का रहा ये रिएक्शन, Video

2:03 PM (4 वर्ष पहले)

IND को विकेट की तलाश 

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन भारत को अब भी पहले विकेट का इंतजार है. 25 ओवर में साउथ अफ्रीका ने एक  विकेट पर 49 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन 27 और डीन एल्गर 11 रन बनाकर क्रीज हैं. दिलचस्प बात यह है कि एल्गर ने आज एक भी रन नहीं बनाया है.

1:34 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रीज पर हैं. भारत की ओर से दिन का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला, जिसमें कोई रन नहीं बना. 19 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 35/1 रन.

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement