पहली पारी में भारतीय टीम के 202 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 229 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही. दोनों ओपनर बल्लेबाज 50 रन से कम के स्कोर पर आउट हो गए. 2 विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को मिलकर संभाला है. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के पास 58 रनों का बढ़त है.
भारतीय टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों को 50 रन से कम के स्कोर पर ही खो दिया. इसके बाद चेतेश्व पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला. पुजारा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 35 रन बना लिए है. पुजारा के साथ अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच 8 ओवरों में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत, 85/2, बढ़त 58 रन.
तेज गेंदबाज ड्वेन ओलिवर ने ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को LBW आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया. आउट होने से पहले मयंक अच्छी लय में नजर आ रहे थे. मयंक 23 रन बनाकर आउट हुए. भारत, 44/2. बढ़त 17 रन.
दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया है. मार्को यानसेन ने विराट की जगह इस टेस्ट में कप्तानी कर रहे केएल राहुल को स्लिप में एडेन मार्करम के हाथो कैच आउट कराकर पवेलियन वापस भेजा. राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए. भारत, 24/1
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की बढ़त को 27 रनों पर ही रोक दिया है. अब दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर है, क्रीज पर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए. शार्दुल ने पारी में 7 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका को 229 रनों पर समेटने में मदद की. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 27 रनों की अहम बढ़त ले ली है. दक्षिण अफ्रीका, 229 पर ऑलआउट
दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को 9वां विकेट दिला दिया है. मार्को यानसेन 21 रन बनाकर अश्विन के हाथो कैच आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 26 रनों की हो गई है. दक्षिण अफ्रीकी, 228/9
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आक्रामक नजर आ रहे केशव महाराज के स्टंप बिखेर कर उन्हें पवेलियन वापस भेजा. हालांकि आउट होने से पहले महाराज ने महत्वपूर्ण 21 रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 15 रनों की कर दी है. दक्षिण अफ्रीका, 217/8
टी ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम से बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया पहली पारी में 202 रनों पर सिमट गई थी. दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं.
टी ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मार्को यानसेन और केशव महाराज मौजूद हैं. टीम इंडिया के स्कोर से दक्षिण अफ्रीका 12 रन पीछे है. दक्षिण अफ्रीका, 191/7
भारत को सातवीं सफलता मिल चुकी है. कैगिसो रबाडा बगैर खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे. फिलहाल मार्को जानसेन एक और केशव महाराज शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 179/7.
यह भी पढ़ें- ‘Lord Shardul’ के जादू से गदगद हुआ सोशल मीडिया, आई मीम्स की बाढ़
साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिर गया है. टेम्बा बावुमा 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बावुमा को शार्दुल ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शार्दुल ने पांच विकेट चटकाए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 177 रन है. मार्को जानसेन एक और कैगिसो रबाडा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Fifty and gone!
— ICC (@ICC) January 4, 2022
Shardul Thakur gets Temba Bavuma to complete his maiden Test five-for 👏
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/WrcdXdQlUm pic.twitter.com/tPMdv6085h
शार्दुल ठाकुर ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. ठाकुर ने काईल वेरेने को एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि, बल्लेबाज ने डीआरएस लिया, लेकिन वह भी बेकार गया. 65 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन है. टेम्बा बावुमा 37 और मार्को जानसेन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
It's Shardul Thakur again 👊
— ICC (@ICC) January 4, 2022
He traps Kyle Verreynne in front for 21.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/WrcdXdQlUm pic.twitter.com/IiVs8GuEhU
62 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 152 रन है. टेम्बा बावुमा 29 और काइल वेरेने 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है. भारत की बढ़त अब 48 रनों की रह गई है.
भारत टीम को को पांचवें विकेट की सख्त जरूरत है. 53 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 131 रन है. टेम्बा बावुमा और काईल वेरेने 14-14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत की बढ़त भी घटकर अब 71 रनों की रह गई है.
यह भी पढ़ें- Ind Vs Sa: Out या Not Out? कैच पर छिड़ी बहस, गावस्कर ने पूछा- वापस क्यों गए बल्लेबाज
47 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. साउथ अफ्रीका का स्कोर इस समय चार विकेट पर 107 रन है. टेम्बा बावुमा दो और विकेटकीपर काइल वेरेने तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका अब भी भारत से 95 रन पीछे है.
भारत को चौथी सफलता मिल गई है. लंच से पहले आखिरी बॉल पर शार्दुल ने रस्सी वेन डर डुसेन को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. डुसेन महज एक रन बनाकर आउट हो गए. लंच के समय साउथ अफ्रीका का स्कोर- 102/4 रन है.
Lunch on day two in Johannesburg 🍲
— ICC (@ICC) January 4, 2022
Shardul Thakur's triple strike puts India in charge.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/WrcdXe7WLU pic.twitter.com/FDMB1kTD3p
साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर चुका है. कीगन पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पीटरसन को शार्दुल ठाकुर ने स्लिप में खड़े मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया.
Thakur strikes again 💪
— ICC (@ICC) January 4, 2022
Keegan Petersen departs after a brilliant knock of 62.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/WrcdXe7WLU pic.twitter.com/8XrTBwBsP8
कीगन पीटरसन ने शमी की गेंद पर चौका जड़कर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है. पीटरसन ने 103 गेंदों पर सात चौके की मदद से यह मुकाम हासिल किया.
A maiden Test fifty for Keegan Petersen 👏
— ICC (@ICC) January 4, 2022
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/WrcdXe7WLU pic.twitter.com/89Wp45cfNV
भारत को दूसरा विकेट मिल गया है. डीन एल्गर को शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. एल्गर ने 28 रन बनाए. 38.5 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 88 रन है.
Shardul Thakur strikes for India 💥
— ICC (@ICC) January 4, 2022
Dean Elgar is gone for 28!
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/WrcdXe7WLU pic.twitter.com/omXgVo0sa4
डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 50 रनों की साझेदारी कर ली है. पीटरसन 38 और एल्गर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 31 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- एक विकेट पर 64 रन है. भारत को विकेट्स की सख्त दरकार है.
यह भी पढ़ें- Bumrah ने मारा छक्का, तो स्टैंड्स में वाइफ संजना का रहा ये रिएक्शन, Video
दूसरे दिन भारत को अब भी पहले विकेट का इंतजार है. 25 ओवर में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 49 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन 27 और डीन एल्गर 11 रन बनाकर क्रीज हैं. दिलचस्प बात यह है कि एल्गर ने आज एक भी रन नहीं बनाया है.
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रीज पर हैं. भारत की ओर से दिन का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला, जिसमें कोई रन नहीं बना. 19 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 35/1 रन.
Getting Day 2 ready at the Wanderers! 👍 👍#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/xICZLUPrfx
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022