scorecardresearch
 

पिंक टेस्ट: बेयरस्टो और वुड इंग्लैंड की टीम में, मोईन अली लौटेंगे

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट (दिन-रात्रि) मैच के लिए मंगलवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपनी टीम में शामिल किया.

Advertisement
X
Jonny Bairstow (©Sri Lanka Cricket)
Jonny Bairstow (©Sri Lanka Cricket)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 फरवरी से खेला जाएगा तीसरे टेस्ट मैच
  • विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो जुड़ेंगे
  • तेज गेंदबाज मार्क वुड भी टीम में शामिल

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट (दिन-रात्रि) मैच के लिए मंगलवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपनी टीम में शामिल किया.

इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 317 रनों से हार गया, जिससे भारत ने चार मैचों की सीरीज बराबर कर ली. चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही खिलाड़ियों का कार्यभार कम करने के लिए चलाई गई रोटेशन नीति का पालन करते हुए स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को वापस इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है.

बेयरस्टो को भी इस नीति के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद विश्राम दिया गया था. श्रीलंका में उन्होंने 47, नाबाद 35, 28 और 29 रन बनाए थे.

वुड को भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद विश्राम दिया गया था. उन्हें वहां पहले टेस्ट मैच में विकेट नहीं मिला था, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने तीन विकेट लिये थे.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘मोईन अली वापस इंग्लैंड लौटेंगे, जबकि जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड टीम से जुड़ेंगे. उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विश्राम दिया गया था.’

Advertisement

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम-

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Advertisement
Advertisement