scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England Score 2nd Test Day 4: टीम इंडिया ने इंग्लैंड से चुकता किया पिछली हार का हिसाब, 317 रन से जीता मैच

aajtak.in | चेन्नई | 16 फरवरी 2021, 1:38 PM IST

भारतीय टीम ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले लिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे. उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 4 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 4

हाइलाइट्स

  • चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की जीत
  • इंग्लैंड को 317 रनों से हराया
  • पहले टेस्ट में मिली हार का लिया बदला
  • अश्विन का गेंद और बल्ले से धमाल
12:43 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की शानदार जीत

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 317 रनों से जीत लिया है. इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मोईन अली रहे. कुलदीप यादव ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया. कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा. मोईन अली ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए. वो इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे. वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा आर अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. 

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

मोईन अली ने जड़े तीन छ्क्के

Posted by :- Devang Gautam

54 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन है. मोईन अली 39 और स्टुअर्ट ब्रॉड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले मोईन अली ने अक्षर पटेल के ओवर में तीन छक्के जड़े.

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल के पांच विकेट

Posted by :- Devang Gautam

अक्षर पटेल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने ऑली स्टोन को आउट कर ये कारनामा किया. इंग्लैंड को ये नौवां झटका है. 126 के स्कोर पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा. इंग्लैंड का स्कोर 126-9 है. 

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

ऐतिहासिक जीत की ओर भारत

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को जीत के लिए 356 रनों की और जरूरत है. वहीं, भारत को जीत के लिए 1 विकेट और चाहिए. रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत 337 रनों की रही है. साल 2015 में दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने ये कारनामा किया था. 
 

Advertisement
12:17 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को आठवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. टीम की आखिरी उम्मीद कप्तान जो रूट भी आउट हो गए हैं. वो अक्षर पटेल का शिकार बने. उन्हें स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका. रूट  33 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल का ये चौथा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 116-8 है.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को सातवां झटका दिया है. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को आउट किया है. 116 रन पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. फोक्स 2 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप का मैच में ये पहला विकेट है. भारत जीत से तीन विकेट दूर है. विकेट गिरने के साथ ही लंच ब्रेक हो गया है. 
 

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को छठा झटका, अक्षर पटेल ने पोप को किया आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने ऑली पोप को ईशांत शर्मा के हाथों आउट किया है. पोप 12 रन बनाकर आउट हुए. 44 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए हैं. जो रूट 29  रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने बेन फोक्स आए हैं. 

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

अश्विन ने इंग्लैंड को दिया पांचवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

90 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा है. आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को स्लिप में विराट कोहली के हाथों आउट किया है.  बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने टेस्ट करियर में 10वीं बार स्टोक्स को शिकार बनाया है. अश्विन ने पहली पारी में स्टोक्स को बोल्ड किया था. इंग्लैंड का स्कोर 90-5 है. जो रूट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने ऑली पोप आए हैं. 

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 89-4

Posted by :- Devang Gautam

37 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन है. जो रूट 21 और बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई की पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. स्टोक्स और रूट को मुश्किलें आ रही हैं. उसे जीत के लिए 392 रन और बनाने हैं. 

Advertisement
10:24 AM (4 वर्ष पहले)

ऋषभ पंत की कमाल की कीपिंग

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच में कमाल की कीपिंग की है. इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने दो शानदार कैच लपके और अब दूसरी पारी में उन्होंने लॉरिंस को स्टंप किया. पंत की कीपिंग पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन चेन्नई टेस्ट में जिस तरह से उन्होंने कीपिंग की है, उससे उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 82-4

Posted by :- Devang Gautam

32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन है. जो रूट 15 और स्टोक्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. उसे जीत के लिए 400 रनों की जरूरत है. वहीं, भारत को 6 विकेट झटकने हैं. 

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

शुभमन गिल घायल

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल घायल हैं. उनकी बाईं कलाई में चोट है. तीसरे दिन फिल्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी. गिल आज फिल्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं.

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

क्या स्टोक्स को 10वीं बार आउट करेंगे अश्विन

Posted by :- Devang Gautam

लॉरिंस के आउट होने के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बैटिंग करने आए हैं. चेपॉक में मुकाबला अब रोचक होने वाला है. स्टोक्स अश्विन को कैसे खेलते हैं, ये देखना होगा. आपको बता दें कि अब तक अश्विन ही स्टोक्स पर हावी रहे हैं. वो टेस्ट मैचों में अब तक 9 बार स्टोक्स को आउट कर चुके हैं. क्या 10वीं बार अश्विन स्टोक्स को अपना शिकार बनाएंगे.

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

बल्ला हो या गेंद चेन्नई टेस्ट मैच अश्विन के लिए ड्रीम मैच बनता जा रहा है. इंग्लैंड के लिए उनका सामना करना मुश्किल हो रहा है. बल्ले से रन बरसाने के बाद अब वो अपनी फिरकी का जादू दिखा रहे हैं. उन्होंने चौथे दिन की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटका है. अश्विन ने लॉरिंस को पंत के हाथों स्टंप कराया. लॉरिंस 26 रन बनाकर आउट हुए. पारी में अश्विन का ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 68-4 है. 

Advertisement
9:52 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 66-3

Posted by :- Devang Gautam

25 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं. जो रूट 8 और लॉरिंस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 416 रनों की जरूरत है तो वहीं भारत को 7 विकेट चटकाने हैं. 

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 57-3

Posted by :- Devang Gautam

22 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए हैं. जो रूट 4 और लॉरिंस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य है. भारत की ओर से एक छोर से मोहम्मद सिराज तो दूसरे छोर से अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं.

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत की ओर से चौथे दिन गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की. उनका सामना जो रूट ने किया. रूट ने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद लॉरिंस स्ट्राइक पर आए. उन्होंने ओवर की आखिरी पर दो रन बटोरे. इंग्लैंड का स्कोर 56-3 है. 
 

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई में दर्शकों का जोश

Posted by :- Devang Gautam
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

खेल शुरू होने से पहले कोहली का खिलाड़ियों को मंत्र

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
9:21 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. अश्विन ने 148 गेंदों में शानदार 106 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 62 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर मोईन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए. वहीं, ऑली स्टोन के खाते में एक विकेट आया. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने होंगे.

9:19 AM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था इंग्लैंड का स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए. लॉरिंस 19 और कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य है. वहीं, भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं.  

Advertisement
Advertisement