भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-19 क्वालिफायर के पहले राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी. भारतीय महिला टीम ने पहले ही हाफ में 9-0 की विशाल बढ़त कायम कर ली और फिर उसने दूसरे हाफ में भी नौ और गोल दागकर पाकिस्तान पर 18-0 कर एकतरफा जीत हासिल कर ली.
मनीषा ने दूसरे तथा 25वें, देवंता ने नौ तथा 25वें और दया देवी ने 27वें और रोजा देवी ने 31वें मिनट में गोल दागे. वहीं, पाकिस्तान की गोलकीपर एमान फय्याज ने भी एक आत्मघाती गोल किया. पप्की देवी और कप्तान जबामनी टुडु ने इंजुरी टाइम में एक-एक गोल कर पहले हाफ तक भारत को 9-0 से आगे कर दिया.
Here are some of the best pictures from India's 18-0 victory against Pakistan in the AFC U19 Women's Championship Qualifiers today!#ShePower #BackTheBlue #IndianFootball pic.twitter.com/rMBT6RWUfn
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 24, 2018
दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने रेणु (52, 54, 75, 89, 90वें मिनट) के शानदार पांच गोलों की बदौलत मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया. उनके अलावा रोजा देवी ने 59वें और सौम्यता गुगुलोथ ने 77वें मिनट में गोलकर भारत को 18-0 से आसान जीत दिला दी.
भारतीय टीम की इस शानदार प्रदर्शन पर कोच एलेक्स एंब्रोस ने कहा, 'आज का परिणाम हमारे लिए काफी शानदार रहा. इस जीत से खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास मिला है. उम्मीद है कि हम अगले मैच में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.'