रोमियो फर्नांडिज पहले भारतीय फुटबॉलर बनने जा रहे हैं, जो पेशेवर तौर पर ब्राजील में खेलेंगे. एटलेटिको पैरानैनसे से शनिवार को अपना डेब्यू करेंगे.
रोमियो के नाम की सिफारिश एटलेटिको पैरानैनसे के लिए ब्राजीलियन ग्रेट और एफसी गोवा कोच जिको ने की थी. जिको, रोमियो की इंडियन सुपर लीग की परफॉर्मेंस को देखकर इंप्रेस हो गए थे.
रोमियो फर्नांडिज कॉन्टीनेंट के बाहर एक टॉप लीग में पहली टीम के लिए खेलने वाले पहले भारतीय ऑउटफील्ड फुटबॉलर भी हैं. इनके पहले गोलकीपर और पूर्व भारतीय अंडर-22 टीममेट गुरप्रीम सिंह संधु पहले भारतीय बने, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत पिछले महीने नॉर्वेगियन टीम स्टैबेक के साथ किया और अब यूरोपियन क्लब के लिए खेलेंगे. वहीं, एटलेटिको एक भारतीय खिलाड़ी को तैयार करने के लिए उत्सुक है.