scorecardresearch
 

अगले साल दिसंबर में होगी भारत बनाम vs पाकिस्तान सीरीज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले साल के आखिर में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज आयोजित किए जाने की पुष्टि की. आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 2015 से 2023 के बीच दोनों देशों के बीच छह सीरीज आयोजित की जाएंगी, जिसमें अगले साल दिसंबर में पहली सीरीज खेली जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले साल के आखिर में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज आयोजित किए जाने की पुष्टि की. आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 2015 से 2023 के बीच दोनों देशों के बीच छह सीरीज आयोजित की जाएंगी, जिसमें अगले साल दिसंबर में पहली सीरीज खेली जाएगी.

खबरों के अनुसार, 'भारत और पाकिस्तान के बीच तय छह सीरीज के तहत दोनों देश 12 टेस्ट मैच, 30 ओडीआई और 11 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेंगे.' कार्यक्रम के तहत अगले साल दिसंबर में पाकिस्तान के लिए घरेलू सीरीज के तौर पर यूएई में दो टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 मैचों का आयोजन किया जाएगा.

इससे पहले दोनों देशों के बीच आखिरी बार दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 के बीच तीन वनडे और दो टी-20 मैचों का आयोजन हुआ था, जिसके लिए पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था.

मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद से ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकी है, हालांकि दोनों देशों ने इस बीच आईसीसी वर्लड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में एकदूसरे के खिलाफ मैचों में जरूर हिस्सा लिया है.

Advertisement
Advertisement