ईडन गार्डन में टी20 लीग 6 का फाइनल मैच रविवार रात खेला गया. रोमांच अपने चरम पर था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत बड़ा स्कोर भी खड़ा नहीं किया था. लेकिन मुंबई के बॉलर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और चेन्नई को हरा दिया. हरभजन सिंह इस जीत से इतने उत्साहित थे कि मैदान पर ही भंगड़ा करने लगे.
जीत पर यूं तो मुंबई की टीम के सभी खिलाड़ी झूमे, लेकिन भज्जी का अंदाज सबसे अलग था. पंजाबी स्टाइल में नाचते हुए भज्जी ने अपनी खुशी का इजहार किया. शायद वे यह दिखाना चाह रहे थे कि हमारा देसी अंदाज विदेशियों पर भारी है. बता दें कि वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी विभिन्न टीमों की ओर से खेलते हुए मैदान पर अक्सर थिरकते देखे गए हैं.
टीम मुंबई ने सचिन तेंदुलकर को जीत का तोहफा दिया. यह मौका इसलिए भी खास था, क्योंकि सचिन ने इस लीग से संन्यास ले लिया था. भज्जी ने सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान में घुमाया. सचिन ने मैदान पर दर्शकों का अभिवादन जीत की खुशी में मुंबई समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की.