लीवरपूल के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज को इंग्लिश फुटबॉलरों ने इस साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है.
उरूग्वे का यह 27 वर्षीय फुटबॉलर पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन का पुरस्कार पाने वाले पहले दक्षिण अमेरिकी फुटबॉलर बन गए. उन्होंने प्रीमियर लीग में 30 गोल करके लीवरपूल की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
सुआरेज ने कहा कि प्रीमियर लीग में कई महान खिलाड़ी हैं लिहाजा जब वे आपके खेल को सराहते हैं तो अच्छा लगता है्.