उरूग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने आज दावा किया कि विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घाना के खिलाफ अंतिम लम्हों में हैंडबाल से किया गया गोल 2010 संस्करण का ‘हैंड आफ गाड’ है.
सुआरेज ने घाना के स्थानापन्न डोमिनिक अदीयाह के हैडर से किए गए गोल प्रयास को रोक गोललाइन के पास गलत तरीके से रोक दिया था जिस वजह से उन्हें लाल कार्ड भी मिला. इसी के परिणामस्वरूप अफ्रीकी देश को पेनल्टी मिली.
सुआरेज गोल रोकने के इसी प्रयास को ‘हैंड आफ गाड’ का नाम दे रहे हैं. सुआरेज ने कहा, ‘‘मेरे पास करने के लिए और कुछ नहीं था . अब मेरे पास ‘हैंड आफ गाड’ है.’’ गौरतलब है कि दिग्गज फुटबालर डिएगो माराडोना के 1986 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ हाथ से किए गए गोल को ‘हैंड आफ गाड’ कहा जाता है.
हालांकि उरूग्वे के कोच ओस्कर ताबरेज ने सुआरेज के हैंडबाल को बचाव करते हुए कहा, ‘‘यह स्वाभाविक था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें लाल कार्ड मिला और अब वह अगला मैच नहीं खेल पाएगा.’’