छह बार के चैम्पियन और शीर्ष वरीय रोजर फेडरर को बुधवार को विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष क्वार्टरफाइनल में 12वें वरीय थामस बर्डिच के हाथों यहां सबसे उलटफेर का सामना करना पड़ा जबकि सर्बिया के तीसरे वरीय नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
चेक गणराज्य के 12वें वरीय बर्डिच ने स्विट्जरलैंड के शीर्ष वरीय फेडरर को 6-4 , 3-6 , 6-1, 6-4 से हराकर अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और विम्बलडन में सनसनी फैला दी. वर्ष 2002 के बाद यह पहला मौका है जब फेडरर फाइनल में पहुंचने में असफल रहे हों. वह यहां रिकार्ड सातवां विम्बलडन खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटे थे.
टूर्नामेंट में अभी तक कई उलटफेर देखने को मिले हैं, जिसमें यह सबसे हैरानी भरा रहा. 24 घंटे पहले पांच बार की महिला चैम्पियन वीनस विलियम्स भी एकल में बुल्गारिया की श्वेताना पिरोंकोवा से हारकर बाहर हो गयी. वहीं सर्बिया के तीसरे वरीय नोवाक जोकोविच ने ताईवान के गैर वरीय लु येन शुन को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त देकर दूसरी बार यहां सेमीफाइनल में जगह बनायी.
बर्डिच ने अपने कैरियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी और अब शुक्रवार को उनका सामना जोकोविच से होगा. फेडरर 2010 में जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन में एंडी मरे को हराने के बाद आठ टूर्नामेंटों में जीत दर्ज नहीं कर पाये हैं. लगातार 23 बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने का उनका अभियान भी फ्रेंच ओपन में समाप्त हो गया था और वह घसियाले कोर्ट पर 78 मैंचों में दूसरी बार इस महीने हाले के फाइनल में लेटन हेविट से हारे थे.
ग्रैंड स्लैम में लगातार दूसरी बार क्वार्टरफाइनल से बाहर होने के बाद दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस स्टार के सामने कई सवाल भी उठ रहे होंगे कि अब भी उनके अंदर सफलता की वही भूख बरकरार है या नहीं. फेडरर हालांकि बर्डिच के खिलाफ पिछले 10 मैचों में से आठ में जीत दर्ज कर चुके हैं लेकिन चेक गणराज्य के खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन कर अगले दौर में जगह बनायी जो यहां अभी तक अंतिम आठ से आगे नहीं बढ़ पाये हैं.
जोकोविच ने केवल 12 अंक गंवाये और एक बार भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया. वर्ष 2008 में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले जोकोविच ने विम्बलडन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराया क्योंकि वह तीन साल पहले भी अंतिम चार में पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट के इस चरण में कोई भी मैच आसान नहीं होता. लेकिन मैं जिस तरह से खेला, उससे मैं जीत का हकदार था. मैं सभी शाट लगा रहा था और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.’
लु ने एंडी राडिक को हराकर उलटफेर करते हुए पहली बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी. जोकोविच ने कहा, ‘मैं इस शानदार खेल को जारी रखने की उम्मीद करूंगा. मैं जिस तरह से खेल रहा हूं, उससे यह उम्मीद लगा सकता हूं. सेमीफाइनल में भी मेरे पास गंवाने के लिये कुछ नहीं है.’