ऑलराउंडर सैम कुरेन कोविड-19 महामारी संबंधित यात्रा पांबदियों के कारण भारत के खिलाफ 4 मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
22 साल के कुरेन अब सीमित ओवरों की टीम के साथ ही भारत आएंगे. इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘सैम कुरेन 26 फरवरी को सीमित ओवर की टीम के अन्य सदस्यों के साथ ही भारत आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में आएंगे और इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे.’
इसके अनुसार, ‘पहले की योजना के अनुसार सरे के इस ऑलराउंडर को 4 मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंचना था.’ इसके मुताबिक, ‘हालांकि मौजूदा महामारी के बीच इस यात्रा के लिए सुरक्षित इंतजाम करना लॉजिस्टिक्स चुनौती होगी.’
तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा में शुरू होगा, जबकि चौथा और अंतिम मैच इसी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा. इंग्लैड दौरे का सीमित ओवर चरण टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ यहां 12 मार्च से शुरू होगा.