scorecardresearch
 

IPL-14 के बाकी मैच इंग्लैंड में कराएं, काउंटी टीमों ने रखा ये प्रस्ताव

इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है. इन काउंटी टीमों में मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर शामिल हैं.

Advertisement
X
MS Dhoni and Sam Curran (File @BCCI)
MS Dhoni and Sam Curran (File @BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काउंटी टीमों ने IPL के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है
  • BCCI और ईसीबी के अधिकारी इस पर बात कर सकते हैं

इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है. इन काउंटी टीमों में मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर शामिल हैं. चार भारतीय क्रिकेटरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है. बीसीसीआई सितंबर में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद इसके आयोजन की संभावना तलाश रहा है. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होगा.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार लॉर्ड्स, ओवल, एजबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ने ईसीबी को पत्र लिखकर इच्छा जताई है.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितंबर के दूसरे हाफ में दो सप्ताह के भीतर टूर्नामेंट पूरा कराने का प्रस्ताव रखा गया है.’ समझा जाता है कि गुरुवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में बीसीसीआई और ईसीबी के अधिकारी इस पर बात कर सकते हैं. इस बार आईपीएल में 29 मैच ही खेले जा सके. इस सीजन में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाने हैं. 

Advertisement
Advertisement