आईपीएल-14 में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मालदीव रवाना हो गए हैं. वहीं, कोरोना पॉजिटिव हुए माइक हसी अभी भारत में ही रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग कोच हसी फ्रेंचाइजी की देखरेख में हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने गुरुवार को बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. मालदीव में ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिए 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
सीए ने लिखा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) इस बात की पुष्टि करता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, मैच ऑफिशियल्स और कमेंटेटर्स को सुरक्षित रूप से भारत से ले जाया जा रहा है. वे अभी मालदीव के रास्ते में हैं. सभी ऑस्ट्रेलियाई मालदीव में तब तक रहेंगे, जब तक भारत से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर से पाबंदी हट नहीं जाती.' तीन खिलाड़ियों के पहले ही हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 40 लोग इस लीग से जुड़े थे, जिसमें 14 खिलाड़ी शामिल हैं.
Official Update | We can confirm that Australian players, coaches, match officials and commentators have been safely transported from India and are en route to the Maldives. pic.twitter.com/mZQT2RlvBv
— Cricket Australia (@CricketAus) May 6, 2021
बयान में कहा गया, 'सीए और एसीए बीसीसीआई को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने आईपीएल स्थगित होने के दो दिनों के भीतर ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए मालदीव जाने का प्रबंध कर दिया. माइक हसी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अभी भारत में ही रहेंगे. माइक को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की (CSK) की देखरेख में हैं. सीए और एसीए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि माइक सकुशल ऑस्ट्रेलिया लौटें.'
वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के बीच मंगलवार को हुई बैठक में आईपीएल के मौजूदा सीजन को स्थगित करने का फैसला किया गया था. आईपीएल को स्थगित करने की पीछे की सबसे बड़ी वजह खिलाड़ियों की सुरक्षा थी. बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा था, 'बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सर्वसम्मति से अगली सूचना तक 2021 सीजन को स्थगित करने का फैसला किया है. हम खिलाड़ियों, ग्राउंड्समैन, मैच ऑफिशियल्स और इसमें शामिल हर किसी की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहते हैं.'
हसी और बालाजी को एयर एंबुलेंस में चेन्नई ले जाया गया
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी और गेंदबाजी कोच एल बालाजी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर एंबुलेंस में दिल्ली से चेन्नई ले जाया गया. फ्रेंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के अपने सभी साथियों के अपने शहरों के लिए रवाना होने के बाद अपने गृह नगर के लिए रवाना होंगे.