बीसीसीआई ने आईपीएल फिक्सिंग में शामिल सभी 6 खिलाड़ियों को दोषी पाया है. रवि सवानी ने जांच में पाया है कि जिन सभी खिलाड़ियों का नाम इस फिक्सिंग में आया है, वो सभी दोषी हैं और इन सब पर बैन की भी सिफारिश की गई है. श्रीसंत, चंदीला और चव्हाण पर 5 साल के बैन की सिफारिश की गई है.
बीसीसीआई तीनों खिलाड़ियों को पहले ही निलंबित कर चुकी है. तीनों खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने आईपीएल-2013 के दौरान 16 मई को मुंबई के एक होटल से स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के भी अध्यक्ष रह चुके सावनी को तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी में संलिप्तता के आरोपों की जांच करने के लिए नियुक्त किया गया था.
तीनों खिलाड़ी कुछ दिनों तक तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत झेलने के बाद इस समय जमानत पर रिहा चल रहे हैं.
सीबीआई के पूर्व अधिकारी रह चुके सावनी ने पिछले महीने कोलकाता में हुई बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.