दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर को मात देकर लगातार दूसरी बार विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया.
पिछली बार भी फाइनल में फेडरर को हराया था
ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर पिछले साल के मैच को दोहरते हुए जोकोविक ने फेडरर को लगातार दूसरे साल खिताबी मुकाबले में मात दी है और
करियर का तीसरा विंबलडन खिताब जीत लिया.
करीब 3 घंटे चला मुकाबला
जोकोविक ने चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को 7-6(7-1), 6-7(4-7), 6-4, 6-3 से मात दे दी. दोनों दिग्गजों के बीच
खिताबी मुकाबला दो घंटे 56 मिनट तक चला.
जोकोविक ने जीता करियर का 9वां ग्रैंड स्लैम
जोकोविक के करियर का यह नौवां ग्रैंड स्लैम खिताब है. इस मैच के साथ ही जोकोविक ने फेडरर के साथ जीत-हार का आंकड़ा 20-20 से बराबर कर लिया.
जोकोविक का इस साल यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब भी है. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने में सफल रहे थे.
IANS से इनपुट