scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपनः जोकोविक ने नडाल को किया बाहर, सानिया-हिंगिस की जोड़ी हारी

फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल का सफर बुधवार को खत्म हो गया. अपने जन्मदिन के मौके पर नडाल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं विमेन सिंगल्स में सेरेना विलियम्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
X
राफेल नडाल और जोकोविक
राफेल नडाल और जोकोविक

फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल का सफर बुधवार को खत्म हो गया. अपने जन्मदिन के मौके पर नडाल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं विमेन सिंगल्स में सेरेना विलियम्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

जोकोविक ने रिकॉर्ड 9 बार के चैंपियन और लाल बजरी का बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के स्टार नडाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. विमेन डबल्स में हालांकि टॉप जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई.

सेमीफाइनल में पहुंची सेरेना
टॉप वरीय सेरेना ने फिलिप काट्रियर कोर्ट पर हुए विमेन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में 17वीं वरीय इटली की सारा ईरानी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे दी. 2002 और 2013 में यहां दो बार चैंपियन रह चुकीं सेरेना इस मैच में अपने पूरे रंग में दिखीं, उन्होंने 10 एस और 39 विनर्स लगाए. सेरेना को अब सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की टीमिया बासिंस्की से भिड़ना होगा.

नडाल को ऐसे मिली हार
फिलिप काट्रियर कोर्ट पर ही बाद में हुए मेंस सिंगल्स के मैच में जोकोविक ने रोलां गैरो की लाल बजरी पर पिछले साल मिली खिताबी हार का बदला लेते हुए लगातार पांच बार से चैंपियन चले आ रहे नडाल को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-1 से हरा दिया. नडाल पिछले साल यहां खिताबी जीत हासिल करने के बाद से खराब फॉर्म और स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं. इस मैच में भी वह पहले सेट में ही कुछ संघर्ष कर सके. नडाल कुल तीन एस और 16 विनर्स ही लगा सके, जबकि जोकोविक ने तीन एस और 45 विनर्स लगाए. जोकोविक करियर के पहले क्ले कोर्ट मेजर खिताब जीतने के अभियान के तहत अब सेमीफाइनल में शीर्ष ब्रिटिश स्टार एंडी मरे से भिड़ेंगे.

Advertisement

मरे ने फेरर को किया बाहर
वहीं मेंस सिंगल्स के एक और क्वार्टर फाइनल में एंडी मरे ने डेविड फेरर को बाहर का रास्ता दिखाया. स्पेन के फेरर ने बढ़िया खेल दिखाया लेकिन मरे ने उन्हें हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. मरे ने यह मैच 7-6, 6-2, 5-7, 6-1 से जीता.

सानिया-हिंगिस की जोड़ी का सफर खत्म
इससे पहले, दिन के शुरुआत में ही हुए विमेन डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी को अमेरिका के बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य के लूसी सफारोवा की जोड़ी ने सीधे सेटों में हरा दिया. माटेक सैंड्स-सफारोवा की 7वीं वरीय जोड़ी ने सानिया-हिंगिस को 7-5, 6-2 से हराया. हिंगिस के साथ जोड़ी बनाने के बाद इस साल तीन डब्ल्यूटीए खिताब जीत चुकीं सानिया पिछले साल भी फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement