scorecardresearch
 

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम

इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम और उनके बड़े बेटे ब्रूकलिन एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र द इंडिपेंडेंट की खबर के हवाले से बताया कि बेकहम शनिवार को हर्टफोर्डशायर में आर्सेनल प्रशिक्षण मैदान से अपने 15 साल के बेटे के साथ वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Advertisement
X
डेविड बेकहम
डेविड बेकहम

इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम और उनके बड़े बेटे ब्रूकलिन एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र द इंडिपेंडेंट की खबर के हवाले से बताया कि बेकहम शनिवार को हर्टफोर्डशायर में आर्सेनल प्रशिक्षण मैदान से अपने 15 साल के बेटे के साथ वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

इस दुर्घटना में बेकहम और उनके बेटे को चोट तो नहीं आई लेकिन वो विचलित जरूर हो गए. जबकि दूसरी गाड़ी में मौजूद दो अन्य यात्री भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. बेकहम की कार के एयरबैग सफलतापूर्वक खुल गए, लेकिन उनकी ऑडी का ड्राइवर की ओर वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

ब्रूकलिन और उसके भाई रोमियो (12) और क्रूज (9) आर्सेनल यूथ टीम के लिए खेलते हैं.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement