इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम को प्रमुख डिजायनर टॉमी हिलफिगर ने दुनिया का श्रेष्ठ अंडरवियर मॉडल चुना है.
हिलफिगर मानते हैं कि बेकहम अंडरवियर में भी लोगों को आकर्षित कर सकते हैं और उनके अंदर किसी भी अंडरवियर ब्रांड को लोकप्रिय बनाने का आकर्षण है. वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम ने हिलफिगर के हवाले से लिखा है कि मैंने हर तरह के अंडरवियर मॉडल देखे हैं लेकिन हर कोई खुद को अंडरवियर में डेविड बेकहम की तरह देखना चाहता है. मैं मानता हूं कि बेकहम सदी के श्रेष्ठ अंडरवियर मॉडल हैं.
बेकहम ने पहली बार सन 2007 में अंडरवियर का विज्ञापन किया था. बेकहम अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ इम्पोरियो अरमानी के विज्ञापन अभियान में दिखे थे. 2012 में बेकहम ने अपना खुद का अंडरवियर ब्रांड लॉन्च किया. बेकहम हाई स्ट्रीट रिटेलर एच एंड एम के साथ मिलकर अपने ब्रांड की बिक्री करते हैं.