scorecardresearch
 

लंदन के कमर्शियल कोर्ट में आजीवन प्रतिबंध को चुनौती देंगे कनेरिया

काउंटी मैचों में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस बैन के खिलाफ लंदन की एक कमर्शियल कोर्ट में अपील दायर की है.

Advertisement
X
दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया

काउंटी मैचों में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस बैन के खिलाफ लंदन की एक कमर्शियल कोर्ट में अपील दायर की है.

कनेरिया ने अपने वकीलों के जरिए बुधवार को कोर्ट में अपील दायर की. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक पेनल ने उन पर प्रतिबंध लगाया था. कनेरिया ने कहा, ‘मैंने कमर्शियल कोर्ट में अपील दायर की है क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरा मामला स्वतंत्र पेनल सुने और कार्यवाही सार्वजनिक हो.’

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में अपने वकीलों से सलाह के बाद उन्होंने अपील कमर्शियल कोर्ट में दायर करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे ईसीबी की अनुशासनात्मक और अपीली पेनल से न्याय नहीं मिला. उन्होंने निष्पक्ष होकर मेरा पक्ष नहीं सुना.’

Advertisement
Advertisement