scorecardresearch
 

IPL: कैसे लौटेंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर? विशेष विमान दिलाने के लिए जुटा ACA

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के संघ (ACA) ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
X
Steven Smith and Ricky Ponting (@BCCI)
Steven Smith and Ricky Ponting (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रेंचाइजी के मालिकों से बात करेगा ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों का संघ
  • विशेष विमान की व्यवस्था संभव है या नहीं, इस पर विचार हो रहा

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के संघ (ACA) ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि दूसरी तरफ खेल मंत्री रिचर्ड कॉलबेक ने स्पष्ट किया कि सरकार ने अब तक इस तरह के किसी फैसले को मंजूरी नहीं दी है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस व्यवस्था के लिए फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बात करेगा, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह आसान काम नहीं होगा.

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के अनुसार ग्रीनबर्ग ने 2जीबी रेडियो से कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अभी जिन मसलों पर हमारी बातचीत चल रही है, उनमें यह भी शामिल है कि विशेष विमान की व्यवस्था संभव है या नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘यह काम आसान नहीं है. यदि हम उन्हें बिना किसी रुकावट के सुरक्षित स्वदेश वापस लाने का तरीका ढूंढ़ सकते हैं, तो इस पर हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और हमारे खिलाड़ियों को काम करना होगा.’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCC) पहले ही आश्वासन दे चुका है कि 30 मई को आईपीएल समाप्त होने के बाद इसमें खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी उसकी जिम्मेदारी है.

Advertisement

भारत से विशेष विमान ले जाने के लिए आस्ट्रेलियाई सरकार की अनुमति की जरूरत पड़ेगी और कोलबेक ने कहा कि इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है. कोलबेक ने एबीसी रेडियो से कहा, ‘क्रिकेटरों के (विशेष विमान की व्यवस्था को मंजूरी देने) संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है.’

Advertisement
Advertisement