एन विजय सुंदर प्रशांत ने अपने से अधिक रैंकिंग के इवगेनी डोनस्कोई को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें इस एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के एकल क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड में 373वीं रैकिंग के चेन्नई के प्रशांत ने चैलेंजर स्तर के अपने पहले क्वार्टर फाइनल में 100वीं रैकिंग के रूसी खिलाड़ी को एक एक अंक के लिए कड़ी मेहनत कराई लेकिन आखिर में वह दो घंटे तक चले मैच में 6-7, 6-7 से हार गए.
इस सत्र में तीन आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंट जीतने वाले प्रशांत ने इस तरह से साबित किया कि सोमदेव देववर्मन पर उनकी जीत महज संयोग नहीं थी.
डोनस्कोई का अगला मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र कुद्रीयावत्सेव से होगा जिन्होंने स्पेन के तीसरे वरीय एड्रियन मेंडेज मासिरस को 6-2, 6-1 से पराजित किया.
ब्रिटेन के चौथे वरीय जेम्स वार्ड भी एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने बेलारूस के इलिया इवास्का को हराया. इस बीच कम से कम एक भारतीय युगल खिताब की दौड़ में बना हुआ है. दिविज शरण और उनके जोड़ीदार मैक्सिमिलन नेक्राइस्ट ने साकेत मयनेनी और सनम सिंह की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 4-6 7-5 12-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
इनपुटः भाषा