scorecardresearch
 

एशियन गेम्स 2014: शूटर जीतू राय का गोल्ड पर निशाना, श्वेता ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

एशियन गेम्स में भारत के खाते में दो मेडल आ चुके हैं. शूटर जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में श्वेता चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा था. श्वेता ने 176.4 स्कोर के साथ ये मेडल हासिल किया.

Advertisement
X
File photo: जीतू राय
File photo: जीतू राय

एशियन गेम्स में पहले दिन भारत के खाते में दो मेडल आ चुके हैं. शूटर जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में श्वेता चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा. श्वेता ने 176.4 स्कोर के साथ ये मेडल हासिल किया.

इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीन के जबकि सिल्वर मेडल दक्षिण कोरिया के खाते में गया. चीन की झांग मेंगयूआन ने 202.2 स्कोर के साथ सोने के तमगे पर निशाना लगाया जबकि जुंग जीहाए कुछ ही अंतर से पीछे रह गईं और उनका स्कोर 201.3 रहा.

एशियन गेम्स 2014 का पहला गोल्ड चीन के खाते में
इससे पहले चीनी महिलाओं ने 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करते हुए 17वें एशियाई खेलों का पहला गोल्ड मेडल जीता. गुओ वेंजुन, झांग मेंगयूआन और झोउ किनग्यूआन ने शनिवार को चीन के लिए यह कामयाबी हासिल की. 2002 के बाद यह लगातार चौथा मौका है, जब चीन ने एशियाई खेलों का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

दो बार की ओलंपिक चैंपियन (2008 और 2012) गुओ, झांग और झोउ ने 1,146 स्कोर बनाया. चीनी ताइपे ने पांच अंक से पीछे रहते हुए दूसरा स्थान जबकि मंगोलिया ने 1,140 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. मेजबान दक्षिण कोरिया चौथे स्थान पर रहा.

Advertisement
Advertisement